Scooters Under 70 Thousand Rupees: देश में होने वाली दोपहिया वाहनों की बिक्री में स्कूटर्स की भी हमेशा एक बड़ी हिस्सेदारी रहती है. यदि आप भी एक शानदार स्कूटर की तलाश में हैं और आपका बजट 70,000 रुपये से कम है तो आज हम आपको बताने वाले हैं इस प्राइस रेंज में बाजार में उपलब्ध 6 ऐसे स्कूटर्स के बारे में, जिनकी खूब बिक्री होती है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये स्कूटर्स और कितनी है इनकी कीमत.


TVS Jupiter 110


टीवीएस के इस स्कूटर की देश में बहुत बिक्री होती है, 70 हजार रुपये से कम कीमत में मिलने वाला यह इकलौता स्कूटर है, जिसमें 124.6 सीसी क्षमता का एक पेट्रोल दिया गया है. यह स्कूटर बाजार में कुल 6 रंगों के विकल्प में मौजूद है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 68,571 रुपये है.


TVS Scooty Pep+


यह भारत का सबसे किफायती पेट्रोल स्कूटर है, इसी कारण इसकी खूब सेल होती है. इसमें एक 87.8 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है. इस स्कूटर में एक 4.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है. यह बाजार में कुल 6 रंगों के विकल्प में मौजूद है. इस स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम में शुरूआती कीमत 61,834 रुपये है. 


Honda Dio


होंडा ने अपने इस स्कूटर में एक 109.5 cc क्षमता के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह स्कूटर 5.3 लीटर फ्यूल टैंक के साथ बाजार में कुल 7 रंगों में उपलब्ध है. इस स्कूटर की कीमत 67,817 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है . 


Hero Pleasure Plus xTec


हीरो मोटोकॉर्प के इस स्कूटर की भारत में सबसे खूब बिक्री होती है. इसमें पेट्रोल स्कूटर में एक 110.9 सीसी क्षमता वाला इंजन मिलता है. इस स्कूटर में ईंधन के लिए एक 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है. हीरो इस स्कूटर को कुल 7 रंगों के विकल्प में उपलब्ध कराती है. इस स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम में शुरूआती कीमत 66,250 रुपये है.


TVS Zest


टीवीएस के इस स्कूटर में एक 109.7 सीसी क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलता है. इस स्कूटर में एक 5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है. यह स्कूटर कुल 5 कलर आप्शन में उपलब्ध है. इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 65,616 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है. 


Hero Maestro Edge 110    


हीरो मोटोकॉर्प के इस स्कूटर में एक 110.9 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें एक 5 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है. यह बाजार में कुल 7 रंगों में मौजूद है. इस स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम में शुरूआती कीमत 65,616 रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


Car Care: ऐसे करें अपनी कार की बैटरी का रख रखाव, धक्का लगाने की नहीं आएगी नौबत


Best Mileage Tips: अपनी कार या बाइक से अच्छा माइलेज लेना आपके हाथ में है, यकीन न हो तो ये स्टेप्स ट्राई कर के देख लें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI