All-New Triumph Tiger 1200 भारत में जल्द होगी लॉन्च, इन बाइक्स से होगा मुकाबला, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ट्रायम्फ की प्रमुख एडवेंचर टूरर बाइक टाइगर 1200 का दिसंबर 2021 में विश्व प्रीमियर किया गया था. अब इसका ऑल-न्यू वर्जन आ रहा है.
![All-New Triumph Tiger 1200 भारत में जल्द होगी लॉन्च, इन बाइक्स से होगा मुकाबला, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स All new Triumph Tiger 1200 officially teased India launch soon All-New Triumph Tiger 1200 भारत में जल्द होगी लॉन्च, इन बाइक्स से होगा मुकाबला, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/0242ae23dedfa6f7f96b924784d6f02b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ट्रायम्फ की प्रमुख एडवेंचर टूरर बाइक टाइगर 1200 का दिसंबर 2021 में विश्व प्रीमियर किया गया था. अब इसका ऑल-न्यू वर्जन आ रहा है. ऑल-न्यू ट्रायम्फ टाइगर 1200 को पहले के मुकाबले कई अपडेट दिए गए हैं. इसमें एक बड़ा बदलाव भी किया गया है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट पर मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है और इशारा दिया कि यह भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है.
न्यू-जेन ट्रायम्फ टाइगर 1200 में पूरी तरह से नई स्टाइलिंग, नया पावरट्रेन, नई चेसिस के साथ-साथ कई फीचर्स मिलेंगे. मोटरसाइकिल में नया 1,160cc इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जिसमें टी-प्लेन फायरिंग ऑर्डर होगा. यह इंजन 9,000RPM पर 150hp पावर और 7,000RPM पर 130Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है, जो पहले वाले के मुकाबले लगभग 9hp और 8Nm अधिक है.
इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आ सकता है. ट्रायम्फ का कहना है कि बिल्कुल-नई टाइगर 1200 सबसे शक्तिशाली शाफ्ट-ड्रिवन एडवेंचर मोटरसाइकिल है. इस एडवेंचर टूरर का वजन इसके पहले वर्जन की तुलना में 25 किलोग्राम कम है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नई टाइगर 1200 का रोड-बायस्ड जीटी वर्जन 240 किलोग्राम और ऑफ-रोड-फोकस्ड रैली रेंज वर्जन 265 किलोग्राम का हो सकता है.
नई Tiger 1200 में 20-लीटर फ्यूल टैंक स्टैण्डर्ड है, जबकि इसके एक्सप्लोरर वर्जन में 30-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है. इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित शोआ सेमी-एक्टिव सस्पेंशन मिलती है जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए ब्रेम्बो स्टाइलमा कॉलिपर्स है. फीचर्स के संदर्भ में इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गोप्रो नियंत्रण आदि के साथ एक नया 7.0-इंच टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा.
भारत में पहले से ही नई Tiger 1200 मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग जारी है. लॉन्च होने पर ट्रायम्फ टाइगर 1200 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4, होंडा अफ्रीका ट्विन जैसी बाइक्स से होगा.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)