Electric Scooter In India: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का मार्केट लगातार बढ़ रहा है. इसमें एक और नाम जुड़ गया है Jaunty Plus. जॉन्टी प्लस एक शानदार रेंज के साथ आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. यह स्कूटर एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्स ने लॉन्च किया है. फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में 60v/40Ah की एडवांस्ड लीथियम आयन बैटरी दी गई है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें एक हाई-परफॉर्मेंस मोटर, क्रूज कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (ईएबीएस), एंटी-थेफ्ट अलार्म दिए गए हैं. स्कूटर की लाइफ अच्छी रहे इसके लिए इसमें मजबूत चेसिस दिया गया है.
फीचर्स
स्कूटर के फ्रंट में डे टाइम रनिंग लाइट भी दी गई हैं. इसके अलावा साइड स्टैण्ड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक इंजन किल स्विच दिया गया है. अच्छी राइडिंग के लिए इसमें लीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए हैं. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. सबसे खास बात कि इस स्कूटर में फिक्स और पोर्टेबल बैटरी का ऑप्शन भी मिलेगा.
कीमत और वारंटी
कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,10,46 रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इस स्कूटर के साथ 3 साल की वारंटी दी जा रही है. आप इस स्कूटर को 5 कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे जिनमें रेड-ब्लैक, ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक और येलो-ब्लैक शामिल हैं.
इनसे होगा मुकाबला
Ather 450X, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, टीवीएस आईक्यूब, PURE EV ETrance Neo, एम्पीयर ज़ील Hreo इलेक्ट्रिक फोटॉन, प्योर EV EPluto 7G, बेनलिंग ऑरा आदि से होगा. यहां बताए गए इन स्कूटर्स की रेंज 80 किलोमीटर से लेकर 120 किलोमीटर तक की है. वहीं इनकी कीमत 70 हजार रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये तक है.
यह भी पढ़ें: Cheapest 10 Bikes: ये हैं देश की सबसे सस्ती 10 बाइक्स, माइलेज का भी कोई तोड़ नहीं
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI