Ampere EV: Flipkart से खरीद सकते हैं ये शानदार एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है इसमें खास
फ्लिपकार्ट पर इस स्कूटर की कीमत 77249 रुपये रखी गई है. इसकी खरीद पर बैंक ऑफर के तहत 10 प्रतिशत तक की छूट भी प्राप्त की जा सकती है. साथ ही यहां नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी मौजूद है.
![Ampere EV: Flipkart से खरीद सकते हैं ये शानदार एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है इसमें खास Ampere electric vehicles now selling their Magnus EX scooter on flipkart Ampere EV: Flipkart से खरीद सकते हैं ये शानदार एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है इसमें खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/acc632ce12caa44b43a54e2be3178c0f1662044785412456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ampere Magnus EX: इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रसार देश में तेजी से बढ़ रहा है जिसके लिए कंपनियां अपने नए नए आउटलेट्स भी खोल रही हैं. अब इसी क्रम में एक कदम आगे बढ़ते हुए ग्रीव इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (GEM) की शाखा एम्पीयर ईवी (Ampere EV) ने अपने अपने स्कूटर की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ समझौता किया है. इसके जरिए कंपनी अपनी एम्पीयर मैग्नस ईएक्स(Ampere Magnus EX) इलेक्ट्रिक स्कूटर की फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन बिक्री करेगी. कंपनी के अनुसार इस कदम से वह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक आसानी से पहुंच पाएगी. यदि आप भी इस इलेक्ट्रिक को खरीदना चाहते हैं तो पहले इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जान लीजिए.
क्या है इस स्कूटर की खासियत?
कंपनी के अनुसार Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद 80-100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इस स्कूटर को 5 रंगों के विकल्प में पेश किया गया है. शुरुआती चरण में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कोलकाता, बंगलूरू, पुणे और जयपुर में की जाएगी. ग्राहक इस स्कूटर को फ्लिपकार्ट के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं. इस स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग पर भी राज्यों के अनुसार मिलने वाली सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा.
कैसे कर सकते हैं ऑर्डर?
एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर करने के बाद ग्राहक को संबंधित डीलर का ग्राहक के पास इंश्योरेंस, RTO रजिस्ट्रेशन और स्कूटर की डिलीवरी के संबंध में एक फोन कॉल आएगा. इसके बाद फ्लिपकार्ट अगले 15 दिनों के भीतर इसकी डिलीवरी कर देगी. फ्लिपकार्ट पर इस स्कूटर की कीमत 77249 रुपये रखी गई है. इसकी खरीद पर बैंक ऑफर के तहत 10 प्रतिशत तक की छूट भी प्राप्त की जा सकती है. साथ ही यहां नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी मौजूद है.
कंपनी के कार्यकारी निदेशक और CEO संजय बहल ने का कहना है कि फ्लिपकार्ट का नेटवर्क और कम्पनी की स्थानीय ऑथराइज्ड डीलरशिप के माध्यम से कंपनी के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स देश के कोने कोने में पहुंचने के लिए एक लंबा सफर तय करेंगे. इस समझौते के बारे में फ्लिपकार्ट के इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस यूनिट के प्रमुख राकेश कृष्णन ने बताया कि हम ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के साथ किए गए समझौते से ग्राहकों तक सरल और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पहुंचाने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें:-
भारत में लॉन्च हुई Kia Sonet X-Line SUV, जानें कीमत और खासियत
Skoda Vision 7S: अनवील हुई Skoda की नई इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 600 किलोमीटर की तगड़ी रेंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)