भारत में लॉन्च हुई Aprilia RS 457, इतनी कीमत में घर ला सकते हैं बेस्ट माइलेज सीएनजी हैचबैक!
मेड इन इंडिया अप्रिलिया बाइक कावासाकी निंजा 400 के साथ-साथ अपकमिंग यामाहा आर3 से मुकाबला करेगी.
Aprilia RS 457 Primium Bike: इटालियन प्रीमियम टू व्हीलर निर्माता अप्रिलिया ने फाइनली, भारत में चल रहे इंडिया बाइक वीक (IBW) 2023 में 4.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम की बेस कीमत पर अपनी आरएस 457 फेयर्ड स्पोर्टबाइक लॉन्च कर दी. जो इस रेंज में एक नई शुरुआत है. इसकी बुकिंग 15 दिसंबर 2023 से शुरू कर दी जाएगी.
आरएस 457 की डिज़ाइन इसके सिबलिंग आरएस 660 और आरएसवी4 1100 से भी ली गयी है, जिसके चलते इसमें LED DRLs के साथ ट्विन एलईडी हेडलैंप, स्पोर्टी लुकिंग फेयरिंग और बेहतर डिजाइन वाली छोटी विंडस्क्रीन भी है. वहीं बाइक को पावर देने के लिए इसमें लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन मौजूद है, जो 47 hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
ये प्रीमियम स्पोर्ट बाइक 17 इंच के पहियों से लैस है, जिसमें 110/70 (फ्रंट) और 150/60 (रियर) सेक्शन टायर दिए गए हैं. अप्रिलिया आरएस 457 में 5-इंच का टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें तीन राइडिंग मोड, तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड के साथ ऑप्शनल क्विकशिफ्टर भी मौजूद है.
इस बाइक का वजन 159 किग्रा है, जो फ्यूल आदि के साथ 175 किग्रा तक बढ़ जाता है. अगर सस्पेंशन की बात करें तो 120 mm ट्रेवल के साथ 41 mm यूएसडी फ्रंट फोर्क और 130 mm ट्रेवल के साथ पीछे एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मौजूद है.
इसके ब्रेकिंग सिस्टम में बायब्रे रेडियल-माउंट 4-पिस्टन कैलिपर के साथ 320 mm फ्रंट डिस्क, बायब्रे कैलिपर के साथ रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक शामिल है. इसके अलावा डुअल-चैनल एबीएस भी है, जिसे रियर व्हील पर स्विच किया जा सकता है.
मेड इन इंडिया अप्रिलिया बाइक कावासाकी निंजा 400 के साथ-साथ अपकमिंग यामाहा आर3 से मुकाबला करेगी. भारत में इस बाइक का उत्पादन पियाजियो इंडिया के बारामती, महाराष्ट्र प्लांट में किया जा रहा है, जिसकी वजह से ही इसकी कीमत अपने राइवल को कड़ी टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें- अमेरिका वाली गलती न दोहराए भारत ... जानी दुश्मन है SUV - जानें ग्लोबल एनकैप चीफ ने ऐसा क्यों कहा