Ather Electric Scooter: Ather 450X Gen 2 से कितनी अलग है 450X Gen 3, जानें विस्तार से
Ather 450X Gen 3 Features : एथर 450X Gen 3 स्कूटर में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 क्वाड-कोर प्रोसेसर बेस्ड 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का यूजर इंटरफेस अपडेट दिया है.
Ather 450X Gen 2 vs Ather 450X Gen 3: पिछले दिनों ऐथर (Ather) ने देश में अपने स्कूटर 450X का Gen 3 वर्जन लॉन्च किया है. दिल्ली के एक्स शोरूम में 2022 के नए एथर 450X स्कूटर का दाम 1.39 लाख रुपये है जबकि बेंगलुरु में इसकी कीमत 1.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. आज हम बताने जा रहे हैं 450X Gen 3 में पुरानी 450X Gen 2 से क्या अलग है और क्या मिलता है इस स्कूटर में नया, तो चलिए देखते हैं.
बैटरी क्षमता बढ़ी
एथर 450X Gen 3 में 3.7kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक देखने को मिलता है जबकि 450X Gen 2 में 2.9kWh का बैटरी पैक दिया जाता है. दोनों ही स्कूटर में एक ही मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 6kW की पॉवर और 26 एनएम के पीक टॉर्क जेनेरेट करता है.
रेंज भी हुई है अपडेट
नए एथर 450X Gen 3 स्कूटर में बैटरी अपडेट के साथ रेंज भी अपडेट की गई है और अब यह पिछले 450X Gen 2 से अधिक रेंज देता है. न्यू जेन स्कूटर सिंगल चार्ज पर 146 km की रेंज देता है जबकि Gen 2 में इससे सिंगल चार्ज में 106 किमी की रेंज मिलती थी. नए जेनरेशन में 40 km की रेंज बढ़ाई गई है.
साइड मिरर का अपडेट
एथर के 450X Gen 3 में बहुत सारे अपडेट देखने को मिले हैं. जिसमें एक रियर व्यू मिरर का भी अपडेट देखने को मिलता है, जो दिखने में तो बहुत अच्छा नहीं लगता है पर इससे पीछे के व्यू को देखने में काफी सुविधा होती है.
टायर हैं अलग
इस बार कंपनी ने एथर 450X Gen 3 में MRF Nylogrip Zapper-N 12-इंच ट्यूबलेस रबर वाले नए टायर्स दिए हैं जो कि रियर में 100/80-12 इंच चौड़ा और फ्रंट में 90/90-12 इंच का है. ये इस स्कूटर को काफी आकर्षक बनाते हैं.
फीचर्स अपडेट
एथर 450X Gen 3 स्कूटर में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 क्वाड-कोर प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 212 quad-core processor) बेस्ड 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का यूजर इंटरफेस अपडेट दिया है. इसमें 16 जीबी की ROM और 2 जीबी का RAM दिया गया है, जो पुराने Gen 2 मॉडल की तुलना में दोगुनी है.
कीमत कितनी है?
Ather ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में भी बदलाव किया है और अब ये पहले से महंगी हो गई है. स्टेट गवर्नमेंट द्वारा मिलने वाली सब्सिडी तथा FAME II के इंसेंटिव के अनुरूप इस नए एथर 450X Gen 3 का दाम अलग-अलग शहरों में अलग-अलग रखी गई है. दिल्ली में इसकी कीमत 1000 रूपए बढ़कर 1.39 लाख रुपये और बेंगलुरु में इसकी कीमत 5000 रूपए बढ़कर 1.55 लाख रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें :-