Ather Electric Scooters: बेंगलुरु बेस्ड ईवी निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने हाल ही में 'एथर इलेक्ट्रिक दिसंबर' स्कीम का ऐलान किया है, जिसके चलते कंपनी एथर इलेक्ट्रिक खरीदने वाले ग्राहकों को कॅश बेनिफिट्स के साथ, ईएमआई पर बचत फ्री एक्सटेंडेड वारंटी जैसे ऑफर्स की पेशकश कर रही है. जिसके बारे में हम आगे डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं. 


एथर 450एस,  450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट 


दिसंबर 2023 में एथर 450S और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 24,000 रुपए तक का मैक्सिमम डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने पर ग्राहक को 6,500 रुपए तक के कैश बेनिफिट के साथ-साथ 1500 रुपए तक के कॉर्पोरेट ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा इसमें 'एथर इलेक्ट्रिक दिसंबर' प्रोग्राम के हिस्से के रूप में 5,000 रुपए भी शामिल हैं. इस ऑफर का फायदा केवल 31 दिसंबर 2023 तक ही लिया जा सकेगा. 


अगर कोई ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईएमआई पर खरीदता है, तो इस स्कीम के चलते प्रति वर्ष 5.99% की ब्याज दर का ही भुगतान करना होगा, जिसके चलते EMI ब्याज पर 12,000 रुपए तक की एक्स्ट्रा बचत की जा सकती है. जिसकी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ना जरुरी है. 


इस ऑफर में ग्राहक को एथर बैटरी प्रोटेक्टTM का भी लाभ दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 7,000 रुपए है. जिसमें वारंटी भी शामिल है, जोकि बैटरी को 5 साल या 60,000 किमी तक सुरक्षा के लिए है. इसके अलावा इसे 70% स्टेट-ऑफ-हेल्थ (SoH) गारंटी मिलती है.


एथर 450एस


ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 115 किमी की सर्टिफाइड रेंज और 90 किमी/घंटे की टॉप-स्पीड के साथ, एथर 450S एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ़ॉलसेफ, पार्क असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), कोस्टिंग रीजेन जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं.


एथर के फ्लैगशिप स्कूटर 450X की बात करें तो, ये दो बैटरी ऑप्शन के साथ मौजूद है. पहला 2.9 kWh और दूसरा 3.7 kWh इसमें फीचर्स की भरमार देखने को मिलती है. जैसे गूगल मैप्स इंटीग्रेशन, पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड और फॉलसेफ के साथ 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा और सर्टिफाइड रेंज 150 किमी है. 


यह भी पढ़ें- Maruti 800 लॉन्‍च के पूरे हुए 40 साल... जानें कैसा रहा जमीन से बुलंदियों तक का सफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI