Atumvader Electric Bike: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही इलेक्ट्रिक बाइक का क्रेज भी आम जनमानस में देखने को मिलने लगा है. इसी बीच Atumobile नाम की एक Electric Vehicle Brand ने अपनी Electric Bike Atumvader को लॉन्च कर दिया है. यह मोटरसाइकल कैफे रेसर फॉर्मेट में तैयार की गई है, जो 99,999 रूपये की कीमत में देखने को मिलती है. फिलहाल, बेस कीमत पर भी बाइक को खरीदा जा सकता है, ऐसा कंपनी दावा कर रही है और इस बाइक की 1000 यूनिट के बाद कीमत में वृद्धि देखने को मिल सकती है. इस बाइक कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप भी प्री-बुकिंग की सुविधा ले सकते हैं, जिसके लिए आपको सिर्फ ₹999 ही देने होंगे.
किफायती रेंज और बेहतरीन स्पीड- कंपनी ऐसा दावा कर रही है कि इस Atumvader इलेक्ट्रिक कैफे रेसर मोटरसाइकिल को सिंगल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज कवर की जा सकती है. वहीं, 65 kmph की टॉप स्पीड भी मिलेगी. कलर के मामले में Atumvader इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल आपको व्हाइट, ब्लू, रेड, ग्रे और ब्लैक जैसे कलर विकल्पों में देखने को मिलेगी. 14 लीटर के बूट स्पेस के साथ इस मोटरसाइकिल को ट्यूबलर चेसिस से बिल्ट किया गया है. Atumobile कम्पनी की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में 2.4kWh का बैटरी पैक भी प्रदान किया गया है. यह मोटरसाइकल टेललैंप और एलईडी इंडिकेटर्स से लैस है. Atumobile कम्पनी की Atumvader इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की मैन्युफैक्चरिंग पतनचेरू फैसिलिटी में (जो कि तेलंगाना में है) की जा रही है और कम्पनी द्वारा पतनचेरू फैसिलिटी में प्रत्येक साल 3 लाख इलेक्ट्रिक बाइक का अधिकतम उत्पादन भी किया जा सकता है, ऐसा कम्पनी दावा कर रही है.
भारतीय सड़कों के लिए खास तौर पर की गई है डिजाइन- Atumobile कम्पनी के संस्थापक वामसी जी कृष्णा के मुताबिक इस बाइक का निर्माण भारतीय सड़कों के अनुरूप किया गया है. इस इको फ्रेंडली और मजबूत इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सफलतापूर्वक निर्माण के पीछे कम्पनी ने अनुसंधान एवं डेवलपमेंट एक्सपर्ट और साथ ही स्वदेशी सौर ऊर्जा से संचालित जीरो एमिशन फैसिलिटी की सहायता भी ली है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि AtumVader इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल इस कम्पनी द्वारा लॉन्च की गई पहली मोटरसाइकल नहीं है, इससे पहले भी इस Atumobile कम्पनी ने Atum1.0 बाइक को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था. वहीं, इस कम्पनी ने अब तक इस लो-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 की 1000 यूनिट्स की सेल भी कर चुकी है.
यह भी पढ़ें :-
लोगों को खूब पसन्द आ रहीं हैं Kia कंपनी की गाड़ियां, सिर्फ 30 दिनों में ही कंपनी ने बेच डाले इतने वाहन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI