भारत में साल 2022 में फरवरी में ऑटो एक्सपो होना था, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाया. अब इसकी नई तारीख जारी कर दी गई हैं. अगले साल 13-18 जनवरी तक इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो आयोजित किया जाएगा. दो साल में ऑटो एक्सपो एक बार होता है, पिछली बार ऑटो एक्सपो फरवरी 2020 में दुनिया भर में कोविड -19 के बीच आयोजित किया गया था.
इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 13-18 जनवरी, 2023 तक मोटर शो (ऑटो एक्सपो) की पुष्टि की गई है. 11 जनवरी विशेष रूप से मीडिया के लिए होगा, सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, 12 जनवरी को उद्घाटन समारोह मीडिया, स्पेशल गेस्ट और डीलरों के लिए होगा.
ऑटो एक्सपो जहां ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर ऑटो कंपोनेंट शो नए प्रगति मैदान कैंपस में होगा. पिछले साल अगस्त में जारी एक बयान में, मेनन ने उल्लेख किया था कि ऑटो एक्सपो जैसे व्यापार-से-उपभोक्ता (बी2सी) शो में संक्रमण फैलने का जोखिम बहुत अधिक है, जिसमें बड़ी भीड़ होती है, और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना मुश्किल होगा.
मेनन ने कहा था कि ऑटो एक्सपो में शामिल और उपस्थित सभी एग्जीबीटर्स, विजिटर्स और सभी स्टेकहोल्डर्स की सुरक्षा सियाम की प्राथमिकता थी. ऑटो एक्सपो 2020 में कुल छह लाख से ज्यादा विजिटर आए थे। देश के प्रमुख ऑटो शो में लगभग 70 प्रॉडक्ट लॉन्च और अनवील हुए थे, 108 एग्जीवीटर्स ने 352 प्रॉडक्ट शोकेश किए।
यह भी पढ़ें: भारत में ये हैं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए एक बार चार्ज होकर कितने किलोमीटर तक जा सकती हैं
यह भी पढ़ें: फिलहाल सिर्फ 4,999 रुपये में आपकी हो सकती है Hero की ये शानदार बाइक, जबरदस्त है माइलेज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI