लॉन्च हुई Bajaj CT 125X बाइक, कीमत 71,354 रुपए, जानें अन्य सभी डिटेल्स
Bajaj CT 125X Competitors : बजाज ने भारत में सबसे किफायती 125cc बाइक CT125X लॉन्च कर दी है. बजाज CT125X का मुकाबला अपने सेगमेंट की हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन से होगा जैसी गाड़ियों से होगा.
![लॉन्च हुई Bajaj CT 125X बाइक, कीमत 71,354 रुपए, जानें अन्य सभी डिटेल्स Bajaj CT125X launched in India at Rs 71354 know the features and other details लॉन्च हुई Bajaj CT 125X बाइक, कीमत 71,354 रुपए, जानें अन्य सभी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/25/5935244c398017152d1599a5ab03ed5c1661433031676456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bajaj CT 125X Launched: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने भारत में सबसे किफायती 125cc बाइक CT125X लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 71,354 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो 3 रंगो में उपलब्ध है, जिसमें ग्रीन और ब्लैक, रेड और ब्लैक, साथ ही ब्लू एंड ब्लैक शामिल हैं.
Bajaj CT 125X Look
लुक की बात करें तो यह न्यू लॉन्च बाइक (Bajaj CT125X) CT110X की तरह दिखती है. इसमें गोल हेडलाइट मिलती है. इसमें हैलोजन बल्ब के साथ एक गोल हेडलैंप देखने को मिल जाएगी. इसके आलावा एक छोटा काउल है जो एक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप के साथ हेडलैम्प को कवर करता है.
Bajaj CT 125X Engine
इंजन की बात करें इसमें सिंगल-सिलेंडर 125cc एयर-कूल्ड मोटर है, जिसका आउटपुट 10bhp और 11Nm है. वहीं इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Bajaj CT 125X Specificiations
Bajaj CT 125X के सस्पैंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक ऐब्जार्बर देखने को मिल जायेगा. इस नई बाइक में CBS (कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए 130 मिमी फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है, जो लोअर वैरिएंट में मिलता है. हाई वैरिएंट में 240 मिमी डिस्क अप फ्रंट यूनिट मिल जाएगी. वहीं बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील पर 80/100-17 फ्रंट और 100/90-17 रियर ट्यूब लेस टायर दिए गए हैं.
Bajaj CT 125X Features
फीचर की बात करें तो इस नई बाइक में काफी कुछ देखने को मिल जायेगा. इसमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक USB चार्जिंग पोर्ट और काउल पर एक एलईडी डीआरएल शामिल है. वहीं बाइक की सीट की ऊंचाई 810 mm और लंबाई 700mm है. इसके आलावा बाइक में रबर टैंक पैड, क्रैश गार्ड, फोर्क गैटर और एक बड़ी ग्रैब रेल जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे.
इनसे होगा मुकाबला
बजाज CT125X का मुकाबला हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन से होगा. अगर आप 125cc में अधिक विकल्प चाहते हैं तो TVS रेडर, बजाज पल्सर 125 और पल्सर NS125 पर भी नजर डालें.
यह भी पढ़ें :-
आ गई 325 Km की रफ्तार से दौड़ने वाली लैंबोर्गिनी की नई लग्जरी कार Huracan Tecnica, 4.04 करोड़ रुपये है कीमत
Upcoming Mahindra Bolero: टेस्टिंग के दौरान दिखाई पड़ी नई महिंद्रा बोलेरो, जानें क्या कुछ होगा खास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)