Bajaj Pulsar 220F: बजाज अब नहीं करेगा अपनी 15 साल पुरानी इस बेस्ट सेलिंग बाइक का उत्पादन
Bajaj Pulsar 220F: बजाज अपनी सबसे फेमस बाइक Pulsar 220F को अब बंद करने जा रही है. कंपनी ने अब इस बाइक का उत्पादन करना बंद कर दिया है.
Bajaj Pulsar 220F : अगर आप Bajaj Pulsar बाइक के शौकीन हैं तो ये खबर थोड़ा निराश करने वाली है. दरअसल कंपनी अपनी सबसे फेमस बाइक Pulsar 220F को अब बंद करने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अब इस बाइक का उत्पादन करना बंद कर दिया है. अब बाजार में इसका आखिरी बैच ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. 2007 में आई यह बाइक अपनी लुक और कम बजट में अच्छे फीचर्स के लिहाज से लोगों के बीच खूब पॉपुलर रही. आइए जानते हैं इस बाइक में ऐसा क्या था, जिसकी वजह से इसने करीब 15 साल तक बाजार पर राज किया.
सितंबर 2021 में बिकी थीं 4108 यूनिट्स
इस बाइक को बजाज ने 2007 में लॉन्च किया था. कम दाम में बेहतर फीचर और स्पोर्ट्स बाइक जैसा अहसास देने वाली इस गाड़ी ने लॉन्चिंग के बाद से ही अच्छा परफॉर्म किया था. बिक्री के मामले में इस बाइक ने लगातार अच्छा किया. अगर सितंबर 2021 की बात करें तो इस बाइक की 4108 यूनिट्स बिकी थीं. पिछले महीने में बजाज ने बाजार में दो नए मॉडल Pulsar N250 और Pulsar F250 को उतारा था. चर्चा है कि कंपनी इन दोनों नई बाइक से ही Pulsar 220F को रिप्लेस करने का फैसला किया है.
कमाल के थे फीचर्स
इस बाइक में 220cc का एयर ऑइल कूल्ड, 2 वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह 8500rpm पर 20.1l bhp की पावर और 7000rpm पर 18.55Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है. बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर 40 किलोमीटर का माइलेज देती है. आपको इस बाइक के फ्रंट में 5 स्टेफ एडजस्टेबल टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलता है. इसके अलावा रियर में नाइट्रॉक्स ऑब्जर्बर्स भी मिलता है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.34 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें