New Bikes: बजाज कंपनी की बाइक बजाज पल्सर ने घरेलू बाजार में अपने स्पोर्टी लुक, पावरफुल इंजन, बेहतरीन माइलेज, शानदार फीचर्स और अमेजिंग राइडिंग एक्सपीरिएंस के दम पर अपने ग्राहकों खासकर युवाओं के बीच अपना क्रेज बरकरार रखा हुआ है इसी को ध्यान में रखते हुए बजाज कंपनी अपनी तीन और शानदार बाइक को जल्द ही लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. आइये आपको बताते हैं वो कौन-सी बाइक हैं जिन्हें लॉन्च किया जा सकता है.


Pulsar N 125:


भारतीय बाजार में एन-सीरीज पोर्टफोलियो की नई पल्सर एन125 कीमत के मामले में सबसे किफायती मोटरसाइकिल में से एक हो सकती है. नई पल्सर एन125 का मुकाबला TVS की टीवीएस रेडर से होगा. इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के समय स्पॉट किया गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है. इस बाइक का इंजन 125 cc का होगा, साथ ही बाइक में LED लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-चैनल ABS, जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है.


Pulsar N 150:


पल्सर एन150 बाइक बोल्ड और आक्रामक डिज़ाइन की हो सकती है. वहीं पल्सर एन150 बाइक में 150 cc या 180 cc का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है. इस बाइक में सभी एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल ABS, डुअल-डिस्क ब्रेक और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन के साथ लॉन्च जाने की उम्मीद है. फीचर्स की बात करें तो पल्सर एन150 में मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते है.


Bajaj Pulsar 150


बजाज पल्सर 150 बाइक घरेलू बाजार की अब तक के सेगमेंट की सबसे दमदार और बेहतरीन बाइक में से एक हो सकती है. इस बजाज पल्सर 150 को स्टाइलिश डिजाइन में पेश किया जा सकता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसके फीचर्स में काफी ज्यादा अपडेट्स करके जल्द ही इसे एक नए प्लेटफार्म पर ही पेश कर सकती है.


यह भी पढ़ें:-


PUC Certificate: न छह महीने की जेल, न 10,000 का चालान, ये स्टेप्स फॉलो कर के 'चालान से बचना है बिलकुल आसान'


Mahindra Cars: महिंद्रा की ये कार निकली बाजीगर, बिक्री में है सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI