Bajaj Motorcycle Price Hiked: इस माह की शुरुआत में ही दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज (Bajaj) ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी. लेकिन अब बजाज ने दोबारा अपनी सभी बाइक्स के दामों में 0.33 प्रतिशत से 3.80 प्रतिशत तक वृद्धि करने का निर्णय लिया है. बता दें कि कंपनी की बजाज प्लैटिना, सीटी100, बजाज पल्सर, अवेंजर और पावरफुल बाइक डोमिनार जैसे बाइक्स की लंबी रेंज है, कंपनी ने इन सभी की कीमतों को बढ़ाया है. यदि आप जल्द ही बजाज की मोटरसाइकल लेने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यहां देखिए बजाज के बाइक्स की जुलाई 2022 में नई कीमतें.
सस्ती बाइक्स हुई कितनी महंगी?
बजाज ने जुलाई में अपनी सबसे किफायती बाइक सीटी 100एक्स (CT100X) मॉडल का दाम 845 रुपये बढ़ाया है, जिसके बाद इसकी कीमत 66,298 रुपए हो गई है. तो प्लेटिना 100 ईएस ड्रम (Platina 100 ES Drum), 1978 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ अब 63,130 रुपए में मिलेगी, इसके डिस्क वर्जन की क़ीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बात की जाए प्लेटिना 110 ईएस ड्रम (Platina 110 ES Drum) के कीमतों की तो यह 826 रुपये बढ़कर 66,317 रुपये की हो गई है. बजाज के एवेंजर 160 (Avenger 160) की कीमत भी 365 रुपये बढ़कर 1,11,827 रुपये हो गई है. तो एवेंजर 220 (Avenger 220) की कीमतों में 563 रुपये का इजाफा हुआ है और इसकी नई कीमत 1,38,368 रुपये हो गई है. यहां बताई गई ये सभी कीमतें एक्स शोरूम के अनुसार हैं.
पल्सर सीरीज में भी बढ़ोत्तरी
Pulsar 125 Disc Single Seat और Pulsar 125 Drum Split Seat दामों में 1101 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके बाद नई कीमतें क्रमशः 86048 रुपये और 88902 रुपए हो गई है. Pulsar 150 Neon की कीमत भी 717 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 1,04,448 रुपये और Pulsar 150 Single Disc के दाम में 716 रुपये के इजाफे के साथ नई कीमत 1,11,174 रुपये हो गई है. Pulsar 150 Twin Disc भी 717 रुपये बढ़कर 1,14,176 रुपये की हो गई है. Pulsar NS 125 और Pulsar NS 160 की कीमत क्रमशः 1165 और 896 रुपये बढ़कर 1,04,371 रुपये और 1,23,750 हो गई है. सभी कीमतें एक्स शोरूम के अनुसार हैं.
डोमिनार 250 की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी
बजाज ने Pulsar NS200 की कीमत 999 रुपये बढ़कर 1,40,666 रुपये हो गई है. तो Pulsar RS 200 की कीमत में 1088 रुपये का इज़ाफा हुआ है और नई कीमत 1,70,067 रुपये हो गई है. 1299 रुपये इजाफे के बाद Pulsar N250 Single ABS की कीमत 1,44,979 रुपये हो गई है. बजाज ने अपनी पावरफुल बाइक Dominar 250 के दाम सबसे ज्यादा 6400 रुपये बढ़े हैं और अब यह 1,75,002 रुपये में मिलेगी. तो Dominar 400 भी 1152 रुपये के इजाफे के साथ 2,23,538 रुपये में मिलेगी. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम के अनुसार हैं. बजाज ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की कीमतों में 12,749 रुपये का इजाफा किया है और अब नई कीमत 1,54,189 रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें :-
Honda: जल्द ही आने वाली है नई Civic Type R, जानें क्या होंगे बदलाव
स्कॉर्पियो-एन का Automatic, 4WD Variant इंजन अन्य वेरिएंट्स के मुकाबले होगा सबसे ज़्यादा पावरफुल, डिटेल्स हुई लीक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI