Bajaj Pulsar 250 या Bajaj Dominar 250...कौन सी मोटरसाइकिल है आपके लिए बेस्ट? ये रहा कंपैरिजन
Bajaj Pulsar 250 vs Bajaj Dominar 250: बजाज पल्सर 250 के मुकाबले बजाज डोमिनार 250 की कीमत ज्यादा है. दोनों की कीमतों में करीब 20 हजार रुपये तक का अंतर है.
Bajaj Pulsar 250 Or Bajaj Dominar 250, Which One Is Good: अगर आप बजाज की 250 सीसी इंजन में कोई मोटरसाइकिल खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके मन में बजाज पल्सर 250 और बजाज डोमिनार 250 का ख्याल एक न एक बार जरूर ही आया होगा. लेकिन, इसके साथ ही दोनों को लेकर आप भी कन्फ्यूज भी हुए होंगे कि आखिर आपके लिए इनमें से कौन सी मोटरसाइकिल ज्यादा बेहतर है. अगर ऐसा है, तो आज हम आपको इन दोनों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें जानकार शायद आपका कन्फ्यूजन दूग हो जाएगा.
बजाज पल्सर 250 और बजाज डोमिनार 250 की कीमत
बजाज पल्सर 250 के मुकाबले बजाज डोमिनार 250 की कीमत ज्यादा है. दोनों की कीमतों में करीब 20 हजार रुपये तक का अंतर है. बजाज पल्सर N250 की कीमत 1.38 लाख रुपये से शुरू होती है जो F250 के लिए 1.4 लाख रुपये हो जाती है. हालांकि, बजाज डोमिनार की कीमत 1.59 लाख रुपये है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
बजाज पल्सर 250 और बजाज डोमिनार 250 के स्पेसिफिकेशन्स
ऑल न्यू बजाज पल्सर F250 और N250 में नया 250 सीसी ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 24 बीएचपी और 21.5 एनएम पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे स्लिपर क्लच के साथ फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं, बजाज डोमिनार 250 में 248.77 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 26.6 बीएचपी और 23.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स है.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
बजाज पल्सर 250 और बजाज डोमिनार 250 के फीचर्स
बजाज पल्सर F250 और N250 में 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल एबीएस मानक के रूप में दिया गया है. वहीं, डोमिनार 250 में ड्यूल-चैनल ABS के साथ 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक हैं. नई पल्सर 250 में एलईडी डीआरएल के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं जबकि डोमिनार 250 में एलईडी पायलट लैंप के साथ फुल एलईडी हेडलैम्प मिलते हैं.