Bajaj Pulsar N160 Launched : भारतीय सड़कों पर अब आपको नई Bajaj Pulsar दौड़ती हुई नज़र आने वाली है. जी, हां- दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी Bajaj Auto limited ने भारत में अपनी नई Pulsar N160 को लॉन्च कर दिया है. यह मोटरसाइकल 160cc के नेकेड स्ट्रीट-फाइटर क्वार्टर-लीटर Pulser Motercycle के साथ अपने प्लेटफॉर्म और फीचर्स को शेयर करती नजर आएगी. भारत में न्यू Bajaj Pulsar N160 सिंगल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रूपये. वहीं, डुअल-चैनल ABS वैरिएंट में यह bike आपको 1.27 लाख रुपये में देखने को मिल सकती है. दी गई सभी कीमतें एक्स शोरूम की है.
इसका डिजाइन आपको Pulsar N250 से मिलता- जुलता देखने को मिलेगा. कलर के मामले में इस सेगमेंट का पहला डुअल-चैनल ABS वेरिएंट आपको ब्रुकलिन ब्लैक शेड में देखने को मिलेगा. Pulser N160 में इंजन की Sefty के लिए अंडरबेली काउल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, ट्विन LED DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्प टैंक एक्सटेंशन, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक LED टेललैंप जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
पावरफुल है बाइक का इंजन- नई Bajaj Pulsar N160 के सिंगल-चैनल ABS मॉडल में कुल तीन कलर- ब्रुकलिन ब्लैक, कैरेबियन ब्लू और रेसिंग रेड देखने को मिलेंगे. यह बाइक 164.82cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन, फोर-स्ट्रोक और ऑयल-कूल्ड सिस्टम के साथ फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है. वहीं, इसका इंजन 15.7 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन के साथ पेश किया गया है.
20 साल पहले लॉन्च हुई थी पल्सर- सारंग कनाडे (बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट-मोटरसाइकिल) के बयान के मुताबिक कम्पनी ने बीस साल पहले जो पल्सर भारत में लॉन्च की थी उसने स्पोर्ट्स-मोटरसाइक्लिंग के क्षेत्र में क्रान्ति ला दी थी. अक्टूबर 2021 में नए प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुई Pulser 250 अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक है. पल्सर 250 में कम्पनी को एक बेहतर रिस्पॉन्स भी देखने को मिला है. वहीं, सारंग कनाडे ने नए प्लेटफॉर्म को 160cc सेगमेंट में विस्तार करने में अपनी खुशी भी जाहिर की. साथ ही कहा कि बेहतर स्ट्रीट राइडिंग का अनुभव देने के लिए इस बाइक का निर्माण किया गया है. वहीं, यह रोमांचक राइडिंग के लिए एक किफायती बाइक है.
कंपनी ने बंद की ये बाइक- Bajaj Auto कम्पनी ने हाल ही में अपनी सस्ती मोटरसाइकल CT100 के प्रोडक्शन को बंद कर दिया है. आपको बता दें कि CT100 के अपडेट मॉडल को कुछ साल पहले नए कलर विकल्पों और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया था. CT100 कम्पनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एंट्री लेवल बाइक में शुमार भी हो गई थी. भारत में CT100 कम्यूटर सेगमेंट में एक पापुलर बाइक थी. कंपनी डीलरशिप ने अब इस मॉडल की बुकिंग लेना बंद कर दिया है और साथ ही बाइक को कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा लिया गया है.
यह भी पढ़ें :-
मिड साइज एसयूवी कारों की बिक्री में पहले स्थान के साथ Mahindra XUV700 का धमाल
सेगमेंट की अन्य मोटरसाइकिलों को पछाड़ Royal Enfield की इस बाइक की हुई जबरदस्त सेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI