Bajaj ने दिया ग्राहकों को झटका! बाइक खरीदने जा रहे हैं तो पहले जान लें कितने बढ़ गए दाम
Bajaj Pulsar N250 and F250 Price Hike: बजाज ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. बजाज ने बाजार में ग्राहकों द्वारा पसंद की जाने वाली Pulsar N250 और F250 की कीमतों में वृद्धि की है.
![Bajaj ने दिया ग्राहकों को झटका! बाइक खरीदने जा रहे हैं तो पहले जान लें कितने बढ़ गए दाम Bajaj Pulsar N250 and F250 prices hiked new price list of Pulsar N250 and F250 Bajaj ने दिया ग्राहकों को झटका! बाइक खरीदने जा रहे हैं तो पहले जान लें कितने बढ़ गए दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/513c89f626323601db7c1fb740da324a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bajaj Pulsar Price Hike: बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए Pulsar 220F और Pulsar F250 बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की है. नई बजाज पल्सर N250 और F250 की कीमत में क्रमशः 1,117 रुपये और 915 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. मतलब अब आपको बजाज पल्सर N250 खरीदने के लिए 1,39,117 रुपये देने होंगे. वहीं, F250 खरीदने के लिए 1,40,915 रुपये कंपनी को अदा करने होंगे. भारतीय बाजार में पल्सर N250 और F250 का सीधा मुकाबला अपने करीब समान कीमत वाली Yamaha FZ25, Suzuki Gixxer 250 और TVS Apache RTR 200 4V से है.
कंपनी को कुल बिक्री में 15 फीसद का लॉस
कंपनी को 2022 के पहले महीने में ही नुकसान झेलना पड़ा है. रिपोर्ट की मानें तो जनवरी 2022 में बजाज ऑटो की बिक्री में गिरावट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज को अपनी टोटल बिक्री में 15 फीसद का लॉस हुआ है. बजाज ने इस साल 3,23,430 यूनिट्स टू-व्हीलर वाहन बेचे हैं. दोपहिया वाहन की बिक्री में कंपनी को पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत का लॉस हुआ है.
बजाज का ईवी प्लान
कंपनी अब अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्रोडक्शन का विस्तार करने का प्लान बना रही है. इसको लेकर बजाज ने कुछ दिनों पहले घोषणा कर बताया था कि वह पुणे के पास एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को स्थापित करने जा रही है, जिसमें कंपनी 300 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेगी.
आपको बता दें कि कंपनी जिस प्लांट में निवेश करने का प्लान कर रही है, वह वही प्लांट है जहां सालों पहले बजाज का पॉपुलर स्कूटर चेतक तैयार किया गया था. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस प्लांट में 365 दिन में 5 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)