Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी लगातार जारी है. इसी बीच भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली सिंपल एनर्जी (Simple Energy) भी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. इस ई-स्कूटर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अक्टूबर या दिसंबर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है, लेकिन अब तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है.
पावर-रेंज
इस स्कूटर की पावर रेंज की बात करें तो अलग-अलग मोड पर अलग-अलग पावर रेंज और टॉप स्पीड देखने को मिलेगी. जैसे अगर आप इस स्कूटर को ईको मोड में चला रहे हैं तो 45 kmph की सीमित टॉप स्पीड के साथ 236 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है.
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सॉनिक मोड में चलाएंगे तो स्कूटर 105 kmph की टॉप-स्पीड पर इसकी पावर-रेंज कुछ घटकर 100-105 किमी के आसपास रह जाती है. इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में मौजूद आखिरी मोड रिवर्स गियर मोड दिया गया है.
पावर पैक
कंपनी के मुताबिक अपने स्कूटर सिंपल वन में कंपनी ने बैटरी सेटअप को एक नए बदलाव के साथ पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2 kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक और 1.6 kWh रिमूवेबल मॉड्यूल दिया गया है, जिससे यह दो हिस्सों में बंटा हुआ है.
फिक्स्ड बैटरी पैक फुट बोर्ड पर और रिमूवेबल बैटरी पैक सीट के नीचे एडजस्ट किया गया है. आपको इसकी चार्जिंग को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा. जरूरत पड़ने पर सीट के नीचे वाले बैटरी पैक को बाहर निकाल कर घर में लाकर चार्ज किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक रिमूवल बैटरी सिंगल चार्ज पर 45-50 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.
कीमत
कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत कंपनी के सिंपल वन की कीमत से कम रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें :-
Car Driving Learning Tips: इन टिप्स को फॉलो कर चुटकियों में सीखें कार ड्राइविंग
Ola S1 vs Vida V1: ओला एस1 और हीरो विडा V1 कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर, देखें कंपेरिजन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI