Tips For Bike Road Trip: अगर आप अपनी मोटरसाइकिल (Bike) से कोई लॉन्ग रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि लॉन्ग रोड ट्रिप (Bike Long Road Trip) पर निकलने से पहले किन-किन बातों का बहुत ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. इसीलिए आज हम आपको लॉन्ग रोड ट्रिप पर जाने से पहले ध्यान में रखने वाली कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने वाले हैं.


सर्विस
जब भी आप मोटरसाइकिल से लॉन्ग रोड ट्रिप पर जाएं, यह सुनिश्चित करें कि आपकी मोटरसाइकिल की सर्विस (Bike Service) हो चुकी हो क्योंकि, मोटरसाइकिल का बेहतर परफॉर्मेंस लेने के लिए उसकी समय पर सर्विसिंग बहुत जरूरी है. अगर आप सर्विस कराने के बाद मोटरसाइकिल से ट्रिप पर जाते हैं तो उम्मीद है कि आपकी रोड ट्रिप का अनुभव और ज्यादा बेहतर होगा.


मौसम
मोटरसाइकिल से रोड ट्रिप पर जाते वक्त मौसम (Weather) की जानकारी भी जरूर ले लें. आप जहां जा रहे हैं वहां और वहां जाने के रास्ते में कैसा मौसम रहने वाला है, इसकी जानकारी बहुत जरूरी है क्योंकि, जब आप मोटरसाइकिल पर चल रहे होते हैं तो आप खुले आसमान के नीचे होते हैं और किसी भी मौसम का प्रभाव आप पर बिल्कुल सीधा पड़ता है. इसीलिए मौसम की जानकारी लेना बहुत जरूरी हो जाता है.


मेंटेनेंस
मोटरसाइकिल हो या कोई और वाहन हो, उसका मेंटेनेंस (Bike Maintenance) हर स्थिति में बहुत जरूरी होता है, फिर चाहे आप रोड पर जाएं या ना जाएं. आपका वाहन हमेशा मेंटेन रहना चाहिए लेकिन अगर आप रोड ट्रिप पर निकल रहे हैं तो इसका मेंटेनेंस और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. ऐसे में आप यह सुनिश्चित करें कि आपकी मोटरसाइकिल के सभी पुर्जे बिल्कुल ठीक काम कर रहे हों और यह बेहतर स्थिति में हों.


टायर
आपको अपने टायर्स की स्थिति को भी चेक करना होगा. अगर आपके टायर्स (Tyres) पुराने हो चुके हैं और आपको लगता है कि इन्हें बदलना चाहिए, तो आप इन्हें रोड ट्रिप पर निकलने से पहले ही बदलवा लें. क्योंकि, लॉन्ग रोड ट्रिप पर आपको बेहतर टायर्स की खास जरूरत होती है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI