Benling India Electric Scooter: मार्केट में तहलका मचाने आ गया 75KM की स्पीड से चलने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, सबकी हो जाएगी छुट्टी
Believe Electric Scooter: कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोड कपैसिटी 250 किलोग्राम की है. इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. कम्पनी इसके 3000 यूनिट्स तैयार कर चुकी है.
Believe Electric Scooter: गुरुग्राम की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी बेनलिंग इंडिया (Benling India) ने देश में अपना एक नया बैटरी से चलने वाला (इलेक्ट्रिक) स्कूटर बिलीव (Believe) लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 97,520 रूपये है. इस हाई स्पीड स्कूटर को डिजाइन करने के लिए ऐसी तकनीक (स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्ट) का प्रयोग किया गया है, जो स्कूटर में कोई खराबी आने पर भी 25 किलोमीटर की दूरी तक इसे चला सकता है.
कैसा होगा परफॉर्मेंस
इस स्कूटर में एक स्वैपेबल बैटरी पैक की सुविधा मिलती है जिसको 3.2 Kw के वाटरप्रूफ BLDC मोटर से जोड़ा गया है. इसकी टॉप स्पीड 75 km/h की है और यह सिंगल चार्ज में 120 km की रेंज देने में सक्षम है. इस फुल चार्ज करने में 4 घंटे लगते हैं और इसका कुल भार 248 किलोग्राम है.
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक-स्कूटर में मोबाइल-ऐप कनेक्टिविटी, मोबाइल-चार्जिंग, कीलेस स्टार्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म फीचर, मल्टीपल स्पीड मोड, पार्क-असिस्ट फंक्शन, रियल टाइम ट्रैकिंग और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह स्कूटर व्हाइट, पर्पल, येलो, ब्लू, ब्लैक, और मैजिक ग्रे जैसे 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. यह स्कूटर 25 अगस्त से बिक्री के लिए कंपनी के शोरूम पर मौजूद होगा.
कैसा है यह स्कूटर
कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोड कपैसिटी 250 किलोग्राम की है. इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. कम्पनी इसके 3000 यूनिट्स तैयार कर चुकी है और अगले 9000 यूनिट्स को नवंबर तक तैयार कर लेगी.
कंपनी का एक अन्य स्कूटर भी बहुत पॉपुलर
Benling का अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑरा भी बहुत लोकप्रिय है, जिसमें ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. इन फीचर्स में एक पूर्ण-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एक सेगमेंट-फर्स्ट स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्ट, रिवर्स पार्क असिस्ट, कीलेस एंट्री शामिल हैं. अगर आप चाहें तो आप इसमें जीपीएस और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) का विकल्प भी एड ऑन करवा सकते हैं. इसके सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप दिए गए हैं. यह ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 73,000 रुपए है.
यह भी पढ़ें :-