Benelli TRK 251 Price, Specifications & Features: बेनेली इंडिया ने भारतीय बाजार में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है. यह मोटरसाइकिल Benelli TRK 251 है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 2.51 लाख रुपये तय की है. हालांकि, इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 2.2 लाख रुपये होने की संभावना जताई गई थी लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत उससे ज्यादा रखी है. कंपनी पहले से ही इसकी प्री-बुकिंग ले रही है.


Benelli TRK 251 में क्या खास है?
Benelli TRK 251 एक टूरर बाइक है. इसके डिजाइन और लुक की बात करें तो यह बेनेली की बड़ी एडवेंचर मोटरसाइकिलों की तरह ही दिखती है. इसमें में बड़ी विंड स्क्रीन, लगेज रैक, बड़ा हैडलैंप है. इसमें बाइलेंस हैडलेंप भी हैं. इसमें एलॉय व्हील्स और टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड हैं. नई बेनेली टीआरके 251 में सस्पेंशन किट में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक होगा जबकि ब्रेक के लिए दोनों पहियों पर सिंगल, पेटल-टाइप डिस्क दिए गए हैं.


बेनेली टीआरके 251 का इंजन, सस्पेंशन
नई बेनेली टीआरके 251 में सस्पेंशन किट में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक होगा जबकि ब्रेक के लिए दोनों पहियों पर सिंगल, पेटल-टाइप डिस्क दिए गए हैं. मोटरसाइकिल में 249cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा, जो 25.8bhp की अधिकतम पावर और 21.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह छह स्पीड ट्रांसमिशन मोटरसाइकिल है. भारत में बेनेली टीआरके 251 का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन और केटीएम 250 एडवेंचर जैसी मोटरसाइकिलों से होने वाला है.






बेनेली टीआरके 251 की प्री-बुकिंग
गौरतलब है कि कंपनी पहले ही बेनेली टीआरके 251 की प्री-बुकिंग शुरू कर चुकी थी. चीनी स्वामित्व वाली इटालियन प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी की TRK 251 मोटरसाइकिल को आप 6000 रुपये के बुकिंग अकाउंट से बुक कर सकते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI