Benelli TRK 251 Pre-Bookings: आज से शुरू हो रही है बेनेली टीआरके 251 की प्री-बुकिंग, इतनी हो सकती है कीमत
Benelli TRK 251 Pre Bookings Opens: नई बेनेली टीआरके TRK 251 को भारत में लगभग 2.2 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये में लॉन्च किया जा सकता है.
Benelli TRK 251 Price & Details: बेनेली इंडिया भारतीय बाजार में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है, जिसके लिए आज से बुकिंग भी शुरू हो रही है. चीनी स्वामित्व वाली इटालियन प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी का अगला लॉन्च TRK 251 मोटरसाइकिल के रूप में होगा. इसकी प्री-बुकिंग को लेकर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा की है.
बेनेली टीआरके 251 का मुकाबला
बेनेली ने क्वार्टर-लीटर एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च करने से पहले इसका एक टीजर वीडियो भी जारी किया है. भारत में लॉन्च होने के बाद बेनेली टीआरके 251 का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन और केटीएम 250 एडवेंचर जैसी मोटरसाइकिलों से होने वाला है. ऐसे में इसकी कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत दो लाख रुपये के करीब हो सकती है.
बेनेली टीआरके 251 का डिजाइन
बेनेली टीआरके 251 के डिजाइन और लुक की बात करें तो यह बेनेली की बड़ी एडवेंचर मोटरसाइकिलों की तरह ही दिखने वाली है. कंपनी इसका डिजाइन कुछ-कुछ बड़ी एडवेंचर मोटरसाइकिलों की तरह ही देने वाली है. डिजाइन हाइलाइट्स पर ध्यान दें तो इसमें सेमी-फेयर्ड डिजाइन के साथ ट्विन-पॉड हेडलाइट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक लंबी विंडस्क्रीन और एक स्टेप-अप सीट होगी.
बेनेली टीआरके 251 का इंजन
नई बेनेली टीआरके 251 में सस्पेंशन किट में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक होगा जबकि ब्रेक के लिए दोनों पहियों पर सिंगल, पेटल-टाइप डिस्क दिए गए हैं. मोटरसाइकिल में 249cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा, जो 25.8bhp की अधिकतम पावर और 21.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह छह स्पीड ट्रांसमिशन मोटरसाइकिल है.
यह भी पढ़ें-
Electric Scooter: सिर्फ 100 रुपये के खर्च में 755KM चलेगा ये स्कूटर, जानें कीमत और खासियतें
Upcoming Bike and Scooter: दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये स्कूटर और बाइक, कीमत करीब 60000 रुपये से शुरू