Best Bike for Hill Stations: पहाड़ों पर घूमने के लिए ये हैं बेस्ट मोटरसाइकिलें, खरीदनी है तो अभी देखें लिस्ट
Best Bike For Mountains: सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि पहाड़ों पर जाने के लिए किस तरह की मोटरसाइकिल बेहतर होती है.
![Best Bike for Hill Stations: पहाड़ों पर घूमने के लिए ये हैं बेस्ट मोटरसाइकिलें, खरीदनी है तो अभी देखें लिस्ट Best Bike for hill stations check list price and features Best Bike for Hill Stations: पहाड़ों पर घूमने के लिए ये हैं बेस्ट मोटरसाइकिलें, खरीदनी है तो अभी देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/21c0e8760b7bbe1191e7d7747fa03cfd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Bikes: अगर आप पहाड़ों पर घूमने के शौकीन हैं और कोई ऐसी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, जिसे लेकर आप पहाड़ों की एक शानदार यात्रा करें लेकिन कंफ्यूज हैं कि आखिर कौन सी बाइक खरीदी जाए क्योंकि भारत में एक बड़ा दो पहिया मार्केट है. तमाम मोटरसाइकिलों के विकल्प आपको बाजार में मिलते हैं. ऐसे में कंफ्यूज होना सामान्य बात है. लेकिन, आज हम आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करने वाले हैं. सबसे पहले तो हम आपको बताएंगे कि पहाड़ों पर जाने के लिए किस तरह की मोटरसाइकिल बेहतर होती है और उसके बाद हम आपको कुछ ऐसी मोटरसाइकिलों के बारे में बताएंगे, जो पहाड़ों की यात्रा के लिए अच्छी मानी जाती हैं.
कैसी मोटरसाइकिलें होती हैं बेहतर?
पहाड़ों की यात्रा बहुत थकान भरी हो सकती है क्योंकि पहाड़ों पर रास्ते बहुत घुमावदार होते हैं. ऐसे में आपको एक ऐसी मोटरसाइकिल की जरूरत है जो आरामदायक हो, जिस पर चलते हुए थकान कम होती हो और ऐसी मोटरसाइकिल वही होती हैं जिनमें बैठने के बाद आपकी पीठ सीधी रहे, आप को हैंडल पकड़ने के लिए ज्यादा झुकना ना पड़े और जिनके सीट ज्यादा गहराई में ना हो.
क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं?
- Royal Enfield Thunderbird 350
- Bajaj Avenger Cruise 220
- KTM 390 Duke
- Honda CBR 250R
- Royal Enfield Himalayan
- Mahindra Mojo XT300
- Royal Enfield Classic 350
- BMW GS 310
- KTM 390 Adventure
- Bajaj Dominar 400
दमदार हैं मोटरसाइकिलें
यह सभी मोटरसाइकिलें अपने आप में एक खास दम रखती हैं. आराम के मामले में भी बेहतर है. तो जब आप इनके साथ पहाड़ों की यात्रा करते हैं तो यह आपको एक शानदार अनुभव देती हैं और आपको थकान का भी कम एहसास होता है. हालांकि, सिर्फ यही नहीं, बाजार में और भी कई ऐसी मोटरसाइकिलें हैं, जो आपके लिए पहाड़ों की यात्रा पर एक अच्छा साथी बन सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)