Affordable Mileage Bikes: भारतीय बाजार में कम्यूटर बाइक्स की लिस्ट बहुत लंबी है और ये देश में इनकी सबसे अधिक सेल भी होती है. आज ग्राहकों के पास एक लाख रुपये से कम कीमत में इन बाइक्स के अनेक विकल्प उपलब्ध हैं. हीरो मोटोकॉर्प, बजाज, होंडा और टीवीएस जैसी लोकप्रिय कम्पनियों ने एक से बढ़कर एक, कम दाम और बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक्स को बाजार में पेश किया है. देश में इस सेगमेंट की बाइक्स में हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) और हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) की सबसे अधिक सेल होती है. यदि आप भी जल्द है ही 1 लाख से कम कीमत की बाइक लेने वाले हैं तो पहले पढ़िए पूरी खबर.
हीरो स्प्लेंडर प्लस है सदाबहार
किफायती बाइक्स की श्रेणी में सबसे बढ़िया माइलेज वाली बाइक्स में हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) एक बेहतरीन विकल्प है, इसका दाम 70,408 से शुरु होता है और यह 62 kmpl तक की माइलेज देती है. दूसरे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) भी जबरदस्त ऑप्शन है. इस बाइक का मूल्य 59,890 रुपये से स्टार्ट होता है साथ ही इससे 65 kmpl तक की माइलेज मिलती है. इसके बाद Honda SP 125 भी 65 kmpl तक का माइलेज देना वाला एक बढ़िया विकल्प है. जिसका प्राइस 82,486 रुपये से शुरू होता है। वहीं, 69,251 रुपये में मिलने वाली Honda CD 110 Dream भी एक बढ़िया विकल्प है यह 64.5 kmpl तक की माइलेज देती है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं .
TVS की कंप्यूटर बाइक
टीवीएस मोटर भी इस सेगमेंट में अच्छी और सस्ती बाइक्स पेश करती है. कंपनी की TVS Sport की प्राइस 63,950 रुपये से शुरू होती है और यह 73 kmpl तक की माइलेज देती है. साथ ही आपके पास कम्पनी के TVS Star City Plus को भी खरीदने का ऑप्शन है, जिसका दाम 72,305 रुपये से शुरू होता है और 70 kmpl तक की माइलेज मिलती है.
Bajaj की बेस्ट माइलेज वाली बाइक्स
Bajaj CT 110 की प्राइस 59,104 रुपये से प्रारंभ होती है और इससे 70 kmpl तक का माइलेज मिलता है. इसके बाद कंपनी की Platina 110 भी बहुत लोकप्रिय है, इसकी कीमत 66,317 रुपये से प्रारंभ होती है और इससे 70 kmpl तक का माइलेज मिलता है. Bajaj CT 100 भी एक अच्छी बाइक है, यह 59,104 रुपये से शुरू होती है और यह 75 kmpl तक बढ़िया माइलेज वाली बाइक है, जिसकी कीमत करीब और इसकी माइलेज 75 किलोमीटर प्रति लीटर है. 75 kmpl तक का माइलेज देने वाली Bajaj Platina 100 की प्राइस 63,130 रुपये से प्रारंभ होती है.
(नोट: सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं.)
यह नही पढ़ें :-
Off Roading Bikes: रास्ते चट्टानी हों या कीचड़ भरे, सब जगह आराम से चलती हैं ये बाइक्स, कीमत भी बहुत कम
Utility Vehicles Sales: 2022 में इन SUVs की रही भारी डिमांड, Tata Nexon ने सबको पछाड़ा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI