Kawasaki W175 Rivals: अभी हाल ही में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी एक नई रेट्रो बाइक डबल्यू 175 (W 175) को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि इस बाइक में अधिक फीचर्स नहीं मिलते हैं, जिस कारण यह बाइक कुछ लोगों ज्यादा पसंद नहीं आई है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं, लगभग इसी प्राइस रेंज में आने वाली कुछ ऐसी बाइक के बारे में जिनमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं.


Royal Enfield Hunter 350


रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक क्रूजर बाइक है, जिसकी भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,49,900 रुपये है. यह बाइक वेरिएंट में उपलब्ध है. इस बाइक में एक 349cc का BS6 इंजन दिया गया है जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. इस बाइक का वजन 177 किलोग्राम है और इसमें 13 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक मिलता है.


TVS Ronin 225


TVS Ronin एक क्रूजर बाइक है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,49,000 रुपये है और इसका टॉप एंड वैरिएंट 1,68,750 रुपये में उपलब्ध है. यह बाइक 3 वेरिएंट और 6 रंगों के साथ बाजार में मौजूद है. इस बाइक में एक 226cc का BS6 इंजन मिलता है जो 20 bhp की पावर और 19.93 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. टीवीएस रोनिन में ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. इसका कुल वजन 159 किलोग्राम है और इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.


Hero Xpulse 200 4V


यह एक एडवेंचर बाइक है जिसकी शुरुआती कीमत 1,27,090 रुपये है. इसके 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. Hero Xpulse 200 में एक 199.6cc का इंजन मिलता है जो 17.8 bhp की पावर और 16.45 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलता है. इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. 


Suzuki Gixxer SF 155


यह एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,35,617 रुपये है. इस बाइक में एक 155cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 13.4 bhp की पावर और 13.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलता है. इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.


यह भी पढ़ें :-


Car Comparison: इन चार फीचर्स के मामले Maruti Brezza को पछाड़ती है Kia Sonet, पढ़ें पूरी खबर


Car Battery Care Tips: कार की बैटरी कितने दिन चलती है? जानिए कितने दिन पर पानी चेक करना जरूरी है




Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI