अगर आप कोई नई बाइक खरीदना चाह रहे हैं, जिसके लिए आपने करीब एक लाख रुपये का बजट तय किया है तो आज हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स की जानकारी देने वाले हैं. इन बाइक्स में Hero, Bajaj, Yamaha और TVS जैसी कंपनी की बाइक्स शामिल हैं, जिन बाइक्स की जानकारी हम आपको देंगे, उनकी कीमत एक लाख रुपये के करीब है. चलिए, इनकी कीमत, इंजन और फीचर्स के बारे में जानते हैं.


Yamaha FZ V3
शार्प और मस्क्युलर डिजाइन वाली यामाह की FZ काफी पॉपुलर है. इसमें 149cc, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 13.2hp मैक्सिमम पावर और 12.8Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. बाइक की कीमत करीब 1.10 लाख रुपये से शुरू है. इसमें सिंगल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है. 


Hero XPulse 200
अडवेंचर राइडिंग का शौक रखने वालों के लिए यह बाइक खास उपयोगी है. इसकी कीमत करीब 1.23 लाख रुपये से शुरू है. इसमें 199.6cc का ऑय कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 2 वॉल्व सिंगल सिलेंडर OHC इंजन है, जो 18.4 bhp मैक्सिमम पावर और 17.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 गियर मिलते हैं. इसमें फुल LED हेडलाइट्स मिलती हैं.


Bajaj Pulsar 150
बजाज पल्सर 150 में 149.5 सीसी का इंजन मिलता है, जो 14 बीएचपी और 13 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. इसके तीन वैरिएंट- नियॉन, स्टैंडर्ड और ट्विन डिस्क हैं. सबसे सस्ता वैरिएंट नियॉन है, इसकी कीमत 100915 रुपये है. ट्विन डिस्क वाले वैरिएंट की कीमत करीब 1.10 लाख रुपये से शुरू होती है.


TVS Apache 180
टीवीएस की यह बाइक सबसे फेमस बाइक्स में से एक है. इसकी कीमत करीब 1.16 लाख रुपये से शुरू है. इसमें 177.4 CC का इंजन मिलता है, जो 16.62 bhp मैक्सिमम पावर और 15.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 गियर मिलते हैं. बाइक में ऑयल कूल्ड वाला कूलिंग सिस्टम मिलता है.


यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI