Best Driving Range Electric Scooters In India: बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी है. ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज को लेकर चिंतित हैं तो यह लेख आपके काम आने वाला है. हमने आपके लिए कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सूची तैयार की है, जिनकी ड्राइविंग रेंज शानदार है और कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. हमने जो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स आपके लिए पसंद किए हैं, उनमें 236km तक की ड्राइविंग रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है.


ओकिनावा आई-प्रेज (Okinawa i-Praise)
Okinawa i-Praise एक शानदार ड्राइविंग रेंज ऑफर करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. ओकिनावा आई-प्रेज में 3.3kWh की lithium-ion बैटरी दी गई है, जो मैक्सिमम 2.5kW पावर देती है. स्कूटर की शुरुआती कीमत करीब 1.12 लाख रुपये है. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 139 किलोमीटर तक चल सकता है.


Hero Electric Nyx HX
Hero Electric Nyx HX में ड्यूल बैटरी है. इसकी कीमत लगभग 67 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है. यह सिंगल चार्ज पर 165 किमी तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. इसमें 51.2V/30Ah की पोर्टेबल ड्यूल बैटरी है. चार्ज होने में इसे 4 से 5 घंटे लगते हैं. स्कूटर की टॉप स्पीड 42kmph की है.


ओडिसी हॉक प्लस (Odysse Hawk Plus)
ओडिसी हॉक प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 109,600 रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी के अनुसार, यह सिंगल चार्ज पर 170 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर करता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जर, म्यूजिक सिस्टम और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.


Ola S1
Ola S1 की कीमत 85099 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है. इसमें 3.97 KWh की बैटरी है. Ola S1 की ड्राइविंग रेंज 181 km/चार्ज है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 115 kmph है और यह 5s में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ सकता है. इसमें 8500 W की मिड ड्राइव आईपीएम मोटर है. कंपनी का दावा कि बैटरी को 18 मिनट में ही 76 किमी तक की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकता है.


Simple Energy One
सिंपल एनर्जी वन स्कूटर के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी 236 किमी तक की ड्राइविंग रेंज है. सिंपल एनर्जी वन की टॉप स्पीड 105 kmph है. यह केवल 2.9 सेकेंड्स में ही 40kmph की रफ्तार हासिल कर सकता है. स्कूटर में 4.8kWh की बैटरी है. Simple One की कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI