Electric Scooters: महंगे पेट्रोल से छुटकारा! 50 हजार रुपये से भी कम के हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
Electric Scooters Under 50k: आज हम आपको बताएंगे कि 50000 रुपये से कम में कौन-कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर आ सकते हैं.
![Electric Scooters: महंगे पेट्रोल से छुटकारा! 50 हजार रुपये से भी कम के हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Best electric scooter Under 50000 in india Hero Electric Dash bounce infinity e1 Electric Scooters: महंगे पेट्रोल से छुटकारा! 50 हजार रुपये से भी कम के हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/fb8c6442d5a5184c68cdc149b4ecc42e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Electric Scooters Under 50k In India: अगर आप पेट्रोल वाले स्कूटर से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बहुत अच्छा विकल्प हो सकते हैं. पेट्रोल वाले स्कूटर्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रनिंग कॉस्ट बेहद कम होती है, इन्हें इस्तेमाल करने से आप पेट्रोल पर खर्च होने वाले पैसों की बचत कर सकते हैं. लेकिन, देखा जाता है कि आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स महंगे होते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी देने वाले हैं. आज हम आपको बताएंगे कि 50000 रुपये से कम में कौन-कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर आ सकते हैं.
Hero Electric Dash: हीरो इलेक्ट्रिक डैश की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये है. हालांकि यह 62 हजार रुपये तक जाती है. यह इलेक्ट्रिक व्हीकल के तीन वेरियंट में आता है. यह सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है. इसमें 250V की मोटर लगी है, जो लीथियम ऑयन बैटरी के जुड़ी है.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
Hero Electric Flash: हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश की शुरुआती कीमत 46640 रुपये है, जो 59640 रुपये तक जाती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल फुल चार्ज पर 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है. इसमें 250W की मोटर है और लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है.
Bounce Infinity E1: यह भारत में स्वैपेबल बैटरी विकल्प के साथ लॉन्च होने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसकी शुरुआती कीमत भी 50 हजार रुपये से कम है. यह 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है. इसमें 1500W की मोटर है. Bounce Infinity E1 की टॉप स्पीड 65kmph है.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
Ampere Magnus: एम्पीयर मैग्नस की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है, जो 76,800 रुपये तक जाती है. यह 84km की राइडिंग रेंज देता है. इसमें लीथियम ऑयन की बैटरी है और इसका वजन 82 किलोग्राम है. इसकी टॉप स्पीड 50kmph है.
Avon E Scoot: एवन ई स्कूटर की शुरुआती कीमत करीब 45 हजार रुपये है. यह 65km की राइडिंग रेंज देता है. इसमें 215w की मोटर है और इसमें वीआरएलए टाइप बैटरी दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)