Best Electric Scooters in India: भारत में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं. देश पेट्रोल की सर्वाधिक कीमतों का गवाह बन रहा है. बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के बार में सोच रहे हैं और खरीद भी रहे हैं. बीते कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए पेट्रोल वाले स्कूटर की जगह पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बार में सोच रहे हैं, तो हमने आपके लिए पांच ऐसे स्कूटरों की लिस्ट तैयार की है, जो पेट्रोल वाले स्कूटरों की कीमत में ही खरीदे जा सकते हैं. यह पेट्रोल पर होने वाले खर्च को कम कर देंगे, जिससे आपको बचत होगी.


1- Ola S1
कीमत- 85099 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू
बैटरी- 3.97 KWh
ड्राइविंग रेंज- 181 km/चार्ज
मैक्सिमम स्पीड- 115 kmph
एक्सीलेरेशन- 5s में 0 से 60 kmph की स्पीड
मोटर पावर- 8500 W
मोटर टाइप- मिड ड्राइव आईपीएम


2- Hero Electric Atria
कीमत- 63640 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू
बैटरी- 51.2 V, 30 Ah
ड्राइविंग रेंज- 85 km/चार्ज
मैक्सिमम स्पीड- 25 kmph
मोटर पावर- 250 W
चार्जिंग टाइम- 4-5 घंटे


3- TVS iQube Electric
कीमत- 1,00,777 रुपये (एक्स शोरूम)
बैटरी टाइप- Li-ion
ड्राइविंग रेंज- 75 km/चार्ज
मैक्सिमम स्पीड- 78 kmph
एक्सीलेरेशन- 9.65s में 0 से 60 kmph की स्पीड
मोटर पावर- 4.4 kW
मोटर टाइप- BLDC
चार्जिंग टाइम- 5 घंटे (0 से 80 फीसदी)


4- Hero Electric Photon
कीमत- 71,440 रुपये (एक्स शोरूम)
बैटरी- 76 V, 26 Ah
ड्राइविंग रेंज- 108 km/चार्ज
मैक्सिमम स्पीड- 42 kmph
मोटर पावर- 1200 W
मोटर टाइप- BLDC
चार्जिंग टाइम- 5 घंटे


5- PURE EV Epluto 7G
कीमत- 83,999 रुपये (एक्स शोरूम)
बैटरी- 60 V, 2.5 kwh
ड्राइविंग रेंज- 90-120 km/चार्ज
मैक्सिमम स्पीड- 60 kmph
मोटर पावर- 2200 W
मोटर टाइप- ब्रशलेस हब मोटर
चार्जिंग टाइम- 4 घंटे


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI