बेहतर माइलेज और कम रखरखाव लागत के कारण 100-110cc कम्यूटर मोटरसाइकिल भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से हैं. दोपहिया वाहन निर्माता जैसे हीरो मोटोकॉर्प, बजाज, टीवीएस और होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया माइलेज के मुताबिक खरीदारों के लिए बहुत सारे ऑप्शन पेश करते हैं. आइए भारत में सबसे ज्यादा माइलेज बाइक की लिस्ट पर एक नज़र डालते हैं जिन्हें आप एक किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं. कृपया ध्यान दें कि यहां दिए गए आंकड़े एआरएआई द्वारा प्रमाणित किए गए हैं.


अपने लॉन्च के बाद से Hero Splendor भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक रही है. कम्यूटर मोटरसाइकिल ARAI के अनुसार 90 kmpl का माइलेज देती है. हीरो स्प्लेंडर प्रो 49,485 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसमें 97.2cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो 8.24 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क  जेनरेट करता है. यह 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है.


बजाज सीटी 100 को भारत में सबसे ज्यादा माइलेज बाइक्स में गिना जाता है, बजाज CT100 को एक वेरिएंट CT100 ES अलॉय ड्रम में पेश किया जाता है, जो 53,696 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है. इसका ARAI माइलेज 89 kmpl का दावा करता है. इसमें 102 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो लगभग 8 एचपी पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.


टीवीएस स्टार सिटी प्लस के 86 किमी/लीटर माइलेज का एआरएआई दावा किया गया है, जो अधिकांश खरीदारों की जरूरतों के मुताबिक है. इसे दो वेरिएंट्स- ES ड्रम (एक्स-शोरूम कीमत- 70,005 रुपये) और टॉप वेरिएंट स्टार सिटी प्लस ES डिस्क (एक्स-शोरूम कीमत- 72,755 रुपये) में पेश किया गया है. यह कम्यूटर बाइक 109.7 cc फोर-स्ट्रोक इंजन के साथ आती है. यह 8.19 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. 


होंडा सीडी 110 ड्रीम एक एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक है जो 66,033 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर आती है. होंडा सीडी 110 ड्रीम को 3 वेरिएंट्स- एसटीडी बीएस6, डीएलएक्स बीएस6 और टॉप वेरिएंट सीडी 110 ड्रीम डीएलएक्स में पेश किया गया है. इसमें 109.51 सीसी का इंजन लगा है जो 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह 74 kmpl का माइलेज देती है.


यह भी पढ़ें: 2 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम आता है इन नई कारों को चलाने का खर्च, जानिए कितनी है पावर और कीमत


यह भी पढ़ें: 110KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जब मर्ज़ी बदल सकेंगे बैटरी, देखते ही पसंद आ जाएगा लुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI