Budget Bike: नई बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और आगे के बजट को भी ध्यान में रखना है मतलब चलाने का खर्च ज्यादा न हो तो हम आपको यहां कुछ ऐसी ही बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट में खरीदी भी जा सकें और चलाने का खर्च भी कम हो.


Bajaj Platina 100: बजाज प्लेटिना 100 एक माइलेज देने वाली बाइक है जिसकी कीमत  52,861 से 63,541 रुपये के बीच है. यह 4 वेरिएंट्स और 6 कलर में उपलब्ध है. यह 102 cc BS-VI इंजन के साथ आती है और यह 75 kmpl तक का माइलेज देती है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आती है.


Bajaj CT 100: बजाज CT 100 एक माइलेज देने वाली बाइक है जिसकी कीमत भारत में 52,510 रुपये है. यह एक वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है. इसमें 102 cc का BS-VI इंजन दिया गया है और यह एक लीटर पेट्रलो में 75 kmpl तक का माइलेज देती है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आती है.


TVS Sport: TVS Sport एक माइलेज देने वाली बाइक है जिसकी कीमत 57,967 रुपये से लेकर 63,176 तक है. यह 2 वेरिएंट और 7 कलर में उपलब्ध है. यह 109.7 cc BS-VI इंजन के साथ आती है. यह एक लीटर पेट्रोल में 73 kmpl तक जा सकती है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आती है.


Honda SP 125: Honda SP 125 एक माइलेज देने वाली बाइक है जिसकी कीमत 79,712 रुपये से लेकर 83,866 रुपये के बीच है. यह 2 वेरिएंट और 5 कलर में उपलब्ध है. यह 124 सीसी बीएस-VI इंजन के साथ आती है.यह एक लीटर पेट्रलो में 65 किलोमीटर तक जा सकती है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आती है.


Hero HF Deluxe: Hero HF Deluxe एक माइलेज देने वाली बाइक है जिसकी कीमत 52,040 रुपये से लेकर 62,903 रुपये के बीच है. यह 5 वेरिएंट और 6 कलर में उपलब्ध है. यह 97.2 cc BS-VI इंजन के साथ आती है. एक लीटर पेट्रोल में यह 65 kmpl तक का माइलेज देती है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आता है.


यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Baleno: मारुति बलेनो का नया फीचर आया सामने, अपने फोन से कर पाएंगे ये काम


यह भी पढ़ें: Car Offers: इन सेडान कारों पर मिल रहे हैं दमदार ऑफर्स, लास्ट डेट है करीब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI