नई ज्यादा माइलेज वाली बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौनसी लें तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप कौनसी बाइक खरीद सकते हैं किस माइलेज बाइक की कीमत कितनी है और उसमें क्या फीचर्स मिल रहे हैं और कितनी पावर है.
Bajaj CT 100X एक माइलेज बाइक है. इसकी शुरुआती कीमत 59104 रुपये है. यह बीएस 6 इंजन के साथ आती है. इसमें डेटाइम रनिंग लाइट का फीचर भी दिया गया है. इस बाइक में 115 सीसी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 7000RPM पर 8.6 पीएस की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का पीक टॉप्क जेनरेट करता है. यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर तक जा सकती है.
Bajaj Platina 100 एक माइलेज बाइक है. इसकी शुरुआती कीमत 52,915 रुपये है. यह 4 वैरिएंट और 10 कलर में उपलब्ध है. इसमें 102 सीसी का इंजन दिया गया है. जो 7.79 बीएचपी की पावर और 8.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह एक लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर तक जा सकती है. इसका फ्यूल टेंक 11 लीटर का है और इसका कुल वजन 119 किलो है.
TVS Sport एक माइलेज बाइक है. इसकी शुरुआती कीमत 60130 रुपये है. यह 2 वैरिएंट और 7 कलर में उपलब्ध है. इसमें 109 सीसी का इंजन दिया गया है. जो 8.18 बीएचपी की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 70 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसमें 10 लीटर का फ्यूल टेंक दिया गया है.
Bajaj CT 110 की शुरुआती कीमत 58,925 रुपये है. यह 2 वैरिएंट और 7 कलर में उपलब्ध है. इसमें 115.45 सीसी का इंजन दिया गया है. यह 70 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसका इंजन 8.48 बीएचपी की पावर और 9.81 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यहां बताई गईं सभी बाइक्स की कीमत एक्स शोरूम है.
यह भी पढ़ें: Mahindra Thar: 1.5 लाख रुपये देकर घर ले जाएं नई महिंद्रा थार, जानिए किस मॉडल के लिए कितनी देनी होगी EMI
यह भी पढ़ें: इस दमदार स्टाइलिश बाइक पर मिल रहा 70,000 रुपये का डिस्काउंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI