Best Mileage Bikes: ये हैं सबसे शानदार माइलेज देने वाली कुछ मोटरसाइकिलें, जानें आपके लिए कौन सी बेहतर
Best Mileage Bikes in India: अगर आप चाहते हैं कोई ऐसी मोटरसाइकिल खरीदना, जिसे आप इस्तेमाल करें और जेब पर बहुत ज्यादा भार न पड़े तो हम आपके लिए इस तरह की मोटरसाइकिलों के कुछ सबसे बेहतर विकल्प लाए हैं.
Best Mileage Bikes in Low Budget: अगर आप चाहते हैं कोई ऐसी मोटरसाइकिल खरीदना, जिसे आप इस्तेमाल करें और जेब पर बहुत ज्यादा भार न पड़े तो हम आपके लिए इस तरह की मोटरसाइकिलों के कुछ सबसे बेहतर विकल्प लाए हैं. इसमें आपके पास बजाज, टीवीएस और हीरो जैसी कंपनियों के वाहन मिल जाएंगे, यह माइलेज के मामले में तो शानदार होंगे ही साथ ही परफॉर्मेंस को लेकर भी इनका अच्छा ही रिव्यू रहा है.
Bajaj की मोटरसाइकिलें
Bajaj CT100 की कीमत 53,696 रुपये (एक्स शोरूम) है. कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है. वहीं, कंपनी की Bajaj Platina 100 और Bajaj Platina 110 भी विकल्प हैं. Bajaj Platina 100 की कीमत 59040 रुपये हैं, यह 75 kmpl तक का माइलेज देती है जबकि Bajaj Platina 110 की कीमत 67904 रुपये है, यह 74 kmpl तक का माइलेज देती है.
TVS की मोटरसाइकिलें
TVS Sport की कीमत 58,130 रुपये से शुरू होकर 64,655 रुपये तक जाती है. कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 76.4 Kmpl तक का माइलेज देती है. वहीं, TVS Star City Plus की कीमत 69,505 रुपये से शुरू होकर 72,005 रुपये तक जाती है, यह मोटरसाइकिल 70 kmpl तक का माइलेज देती है. इसके अलावा, TVS Radeon की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है, जो 71,082 रुपये तक जाती है. यह 70kmpl तक का माइलेज दे सकती है.
Hero की मोटरसाइकिलें
Hero Splendor Plus की शुरुआती कीमत 64,850 रुपये है, जो बढ़कर 70,710 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. दावा किया जाता है कि यह मोटरसाइकिल 65 से 81 kmpl तक का माइलेज दे देती है. वहीं, Hero HF Deluxe को लेकर दावा है कि यह भी 65 kmpl से ज्यादा का माइलेज देती है. इसकी कीमत 50,900 रुपये है.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?