Top 5 Electric Scooters: पेट्रोल की कीमतों में उछाल आने के बाद आजकल देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि इन्हें चलाने में बहुत कम खर्च आता है और साथ ही ये पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन अक्सर लोग इनके रेंज को लेकर परेशान रहते हैं, तो इस समस्या का भी उपाय बाजार में उपलब्ध है. यदि आप भी एक बढ़िया रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं 5 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो सिंगल चार्ज पर जबर्दस्त रेंज देने के लिए मशहूर हैं. देखिए इन स्कूटर्स की लिस्ट. 


Hero Electric NYX HS500 ER


हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी का यह एक सिंगल चार्ज पर 138 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. इसमें 51.2V/30 Ah का ड्यूल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और इसको चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किमी/घंटा है. 


Okinawa iPraise+


इस स्कूटर में एक 1000W के BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो पॉवर के लिए एक 3.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी उपयोग करता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 139 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. यह स्कूटर चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेता है और इसकी टॉप स्पीड 58 kmph है.


Okinawa Okhi 90


ओकीनावा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इस स्कूटर में पावर के लिए एक 3.6 kWh के लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें लगा मोटर 3800 वॉट की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 80-90 kmph है और इसको चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगता है. 
 
Ola Electric S1 Pro


ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक इसमें 5.5 kW के मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 58 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह एक सिंगल चार्ज पर 181 km तक चल सकता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 114 kmph है.


Simple One


इस स्कूटर की प्री बुकिंग जुलाई माह से ही शुरु हो चुकी है. इसमें एक 8.5 kW के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है, जो 72 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. यह एक सिंगल चार्ज में 236 किलोमीटर तक चल सकता है और इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है.


यह भी पढ़ें :-


लॉन्च हुई Bajaj CT 125X बाइक, कीमत 71,354 रुपए, जानें अन्य सभी डिटेल्स


25,000 रूपए के जुर्माने के साथ जेल की हवा भी खिला सकती है यह लापरवाही


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI