पहाड़ों के लिए कैसी बाइक होती है बेस्ट? खरीदने से पहले एक बार यहां जरूर जान लें
पहाड़ों पर घूमना करीब-करीब सभी को पसंद होता है. काफी लोग ऐसे होते हैं, जो पहाड़ों पर अपनी मोटरसाइकिल से यात्रा करना पसंद करते हैं.
पहाड़ों पर घूमना करीब-करीब सभी को पसंद होता है. काफी लोग ऐसे होते हैं, जो पहाड़ों पर अपनी मोटरसाइकिल से यात्रा करना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपके पास पहाड़ों की यात्रा करने के लिए कोई अच्छी मोटरसाइकिल है तो यह बहुत बढ़िया बात है और अगर आप ऐसी मोटरसाइकिल खरीदना चाह रहे हैं, जो आपकी पहाड़ों की यात्रा के लिए एकदम बेस्ट हो तो आज हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर अगर आप मोटरसाइकिल खरीदेंगे तो हमें उम्मीद है कि आप पहाड़ों के लिहाज से बेहतर मोटरसाइकिल खरीद पाएंगे.
दरअसल, पहाड़ों की यात्रा कठिन होती है, तंग रास्ते होते हैं, ज्यादा मोड़ होते हैं और उतार-चढ़ाव भी ज्यादा होते हैं. ऐसे में स्वाभाविक है कि पहाड़ों की यात्रा करते समय आपको थकान ज्यादा होती है. इसीलिए आपको एक ऐसी मोटरसाइकिल की जरूरत है जिस पर सवार होने के बाद आपको थकान कम हो यानी कोई ऐसी मोटरसाइकिल जिस पर बैठने के बाद आपका बॉडी कंफर्टेबल रहे. ऐसी मोटरसाइकिल वही होती हैं, जिनपर बैठने के बाद आपकी पीठ सीधी रहती है और आपको हैंडल पकड़ने के लिए ज्यादा झुकना नहीं पड़ता. इसके साथ ही, जिनकी सीट ज्यादा गहराई में ना हो, वह पहाड़ों के लिए अच्छी बाइक्स मानी जाती हैं.
पहाड़ों के लिए कुछ अच्छी बाइक्स के नाम
- Royal Enfield Thunderbird 350
- Royal Enfield Himalayan
- Royal Enfield Classic 350
- BMW GS 310
- Bajaj Avenger Cruise 220
- Bajaj Dominar 400
- Hero Xpulse 200 4V
- KTM 390 Duke
बाजार में और भी बाइक्स हैं
इन बाइक्स का नाम हमने एक उदाहरण के तौर पर लिया है. हालांकि, अगर आप और रिसर्च करेंगे तो बाजार में आपको अन्य बाइक्स भी मिल जाएंगी, जिन्हें आप पहाड़ों की यात्रा के लिए अपना हमसफर बना सकते हैं. KTM 390 Adventure, Honda CBR 250R और Mahindra Mojo XT300 भी पहाड़ों के लिए अच्छी बाइक्स मानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए