अगर आप बाइक से लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं और ऑफ-रोड ट्रिप के लिए अपनी पर्सनल बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके फायदे की साबित हो सकती है क्योंकि आज हम आपको उन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नार्मल बाइक्स के मुकाबले पहाड़ों पर सैर करने के लिए ज्यादा बेहतर हैं और उनसे आप आसानी से बगैर किसी जोखिम के पहाड़ों पर सैर कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसी तीन बेहतरीन बाइक्स के बारे में, जिनसे आप शिमला और लद्दाख जैसी जगहों को ज्यादा एक्सप्लोर कर पाएंगे. 


हीरो एक्सपल्स 200 4V
ये भारत में सस्ती ऑफ-रोड बाइक्स में आती है. भारत में हीरो एक्सपल्स 200 4V की कीमत करीब 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. हीरो एक्सपल्स का पावर और स्पेशिफिकेशन काफी बेहतरीन है. इसमें 199.5सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन है, जो 19.1 hp मैक्सिमम पावर और 17.35 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं यह बाइक 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है और हीरो के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो हीरो की इस बाइक के फ्रंट में 276 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13 लीटर है.


येजदी एडवेंचर
ये बाइक कुछ दिनों पहले ही भारत में लॉन्च की गई है. येज़्दी एडवेंचर का प्राइस 2,09,900 रुपये से शुरू होता है, जो 2,18,900 रुपये तक पहुंचता है. येजदी एडवेंचर में 334 सीसी सिंगल सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलते हैं. इंजन 30.2 पीएस की पीक पावर और 29.9 एनएम अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. इसका वजन 188 किलोग्राम है. येजदी एडवेंचर के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं.


रॉयल एनफील्ड हिमालयन 
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में आपको 411cc सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, SOHC, एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है. इंजन को फाइव-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का टार्क पैदा करता है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन की शुरुआती कीमत 2,14,887 (एक्स शोरूम) रुपये है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन को सबसे अच्छी ऑप-रोडिंग बाइक्स में गिना जाता है.


यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI