Powerful Scooters: देश में दोपहिया वाहनों के सेगमेंट में स्कूटर्स की भारी डिमांड है. ऐसे ग्राहकों के लिए बाजार में स्कूटर्स के ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं. यदि आपको भी चाहिए एक बढ़िया परफॉर्मेस वाला एक शानदार स्कूटर तो हम आज आपको बताने वाले हैं बाजार में उपलब्ध कुछ ऐसे ही बेहतरीन स्कूटर्स के बारे में, तो चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट.  


हीरो प्लेजर प्लस एक्स-टीईसी


यह स्कूटर एक 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जो 8bhp की पॉवर  और 8.70Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एलईडी हेडलाइट, चार्जिंग पोर्ट, स्मार्टफोन कनेक्शन, मिस्ड कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ एक सेमी-डिजिटल कंसोल, साइड-स्टैंड इंडिकेटर और बूट लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 75 हजार रूपये है.


सुजुकी एवेनिस 125


Suzuki Avenis 125 को बहुत सारे फीचर्स से लैस किया गया है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें मिस्ड कॉल अलर्ट, कॉलर आईडी, स्पीड लिमिट, एसएमएस, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन बैटरी स्टेटस, व्हाट्सएप अलर्ट जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसमें यूएसबी पोर्ट के साथ एक फ्रंट पॉकेट, एक साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, एलईडी हेड लाइट भी मिलता है. इसमें इंजन एक 125cc का इंजन मिलता है जो कि 8.5bhp की पॉवर और 10Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 88,000 रुपये है.


हीरो डेस्टिनी 125 एक्स-टीईसी 


इस स्कूटर में एक 124.6cc का इंजन मिलता है, जो 9bhp की पॉवर और 10.4Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक सेमी-डिजिटल डिस्प्ले जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट है, एलईडी हेडलाइट के साथ कई अन्य फीचर्स मिलते हैं. इस स्कूटर को एक्स शोरूम कीमत 80,690 रुपये है. 


टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी 


टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी ढेर सारे एडवांस फीचर्स के साथ आता है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 'SmartXonnect के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इसमें आप सोशल मीडिया ऐप, ई-कॉमर्स ऐप और फूड डिलीवरी ऐप से जुड़ी कई सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं साथ ही फोन के साथ कनेक्ट करने पर आप इसमें लाइव स्कोर भी जान सकते हैं. इस स्कूटर में एक 124.8cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 9.25bhp की पॉवर और 10.5Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 97,061 रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


भारत में लॉन्च हुई Kia Sonet X-Line SUV, जानें कीमत और खासियत


MG Gloster vs Jeep Meridian: नई एडवांस एमजी ग्लोस्टर का एक अन्य विकल्प भी है बाजार में मौजूद, खरीदने से पहले एक बार जरूर करें विचार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI