Electric Scooters Under Eighty Thousand: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खूब बिक्री हो रही है. यह न सिर्फ फ्यूल पर होने वाले ग्राहकों के खर्च को बचाते हैं बल्कि पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. भारतीय बाजार में अलग-अलग कीमतों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के ढेर सारे विकल्प उपलब्ध हैं. अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आज आपको बताने वाले है 80,000 रूपये की प्राइस रेंज में मिलने वाले बेहद शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जो चलने में तो किफायती हैं ही साथ ही जबर्दस्त रेंज भी देते हैं. तो चलिए देखते हैं ऐसे पांच स्कूटर्स की लिस्ट.  


Pure EV Etrance+


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 1.8kWh की बैटरी का उपयोग किया गया है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 25kmph है और यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 76,999 रुपये है. 


Ampere Magnus EX


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 55 किमी/घंटा है और यह सिंगल चार्ज पर 121 KM तक की रेंज दे सकता है. इस स्कूटर में चौड़ी सीट, व्हीकल फाइंडर, एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 77,249 रुपये है.  


Benling Aura


इस स्कूटर में एक 2.88kWh की बैटरी लगाई गई है. यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक की रेंज देता है. यह 60 किमी. प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है. इसमें यूएसबी पोर्ट, स्टार्ट/स्टॉप बटन, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिमूवेबल बैटरी, पार्किंग असिस्ट, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 73,000 रुपये है. 


Hero Photon


हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 1.8kWh का बैटरी पैक मिलता है. यह स्कूटर 45 kmph की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है. यह सिंगल चार्ज पर 90 किलोमीटर तक की रेंज देता है. फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में अलॉय व्हील्स, पोर्टेबल बैटरी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी-थेफ्ट अलार्म और रिमोट लॉक जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 80,790 रुपये है. 


Bounce Infinity 


इस स्कूटर में एक 2kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. यह 65 kmph की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है. इसकी खास बात यह है कि इस स्कूटर को बिना बैटरी के भी खरीदा जा सकता है. इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 70,499 रुपये है.


यह भी पढ़ें:-


Car Comparison: टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर या होंडा सिटी, देखिए कौन है इन हाइब्रिड कारों में बेस्ट 


Car Tips: फ्यूल भरवाते समय रहें सावधान, कहीं पेट्रोल और डीजल के कंफ्यूजन में न हो जाए बड़ा नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI