Top Selling Scooters: भारत में हमेशा ही बाइक्स की जमकर बिक्री होती है. लेकिन दोपहिया वाहनों के बाजार में स्कूटर्स की बिक्री का अपना अलग ही दबदबा है. स्कूटर्स की सेल पर गौर करें तो इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की कुल संख्या लगभग 4.29 लाख यूनिट्स रही. जो पिछ्ले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 27.53 फीसदी अधिक है. वहीं एक ऐसा भी स्कूटर मौजूद है जिसकी सेल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स से भी अधिक है. यह देश के दोपहिया वाहनों की श्रेणी में बिक्री में दूसरे स्थान पर है. सबसे अधिक बिक्री के मामले में सिर्फ हीरो स्पेलेंडर बाइक ही इससे आगे रह पाई है. जी हां! हम बात कर रहें हैं होंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा की, तो चलिए जानते हैं क्या इसकी बिक्री के आंकड़े.


इतनी बिकी एक्टिवा


होंडा एक्टिवा (Honda Activa) देश का सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में पहले स्थान पर है. जुलाई 2022 में होंडा ने इस स्कूटर की कुल 2,31,807 यूनिट्स की बिक्री की है. इस तरह देखा जाए तो हर दिन औसतन इसकी 7,726 यूनिट्स की सेल हुई है. जबकि जुलाई 2021 में इस स्कूटर की कुल 1,62,956 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि इस साल के मुकाबले 31.21 फीसदी कम है. होंडा एक्टिवा की बिक्री केवल हीरो स्पलेंडर बाइक को छोड़कर बाकी सबसे ज्यादा है.  


कितनी है कीमत?


होंडा अपने इस स्कूटर के तीन वर्जन बाजार में पेश करती है, जिनमें Honda Activa, Honda Activa 125 और Honda Activa Premium Edition शामिल हैं. जिसमें सबसे सस्ते मॉडल होंडा एक्टिवा की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 72400 रुपए है. 


इन स्कूटर्स की भी होती है जमकर बिक्री


अन्य स्कूटर्स की सेल को देखें तो सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स के मामले में TVS Jupiter दूसरे नंबर पर है. जुपिटर की जुलाई 2022 में 62,094 यूनिट्स की सेल हुई. तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस की जुलाई 2022 में 41,440 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 78,300 रुपए से 86,200 रुपए के मध्य है.


यह भी पढ़ें:-


Car Tips: यदि पाना चाहते हैं गाड़ी से शानदार माइलेज तो टायर्स में रखें हमेशा सही एयर, एक्सीडेंट का भी टलेगा खतरा


Yamaha Bikes Updates: यामाहा लेकर आई YZF-R7 और YZF-R3 के नए कलर ऑप्शन, देखें कितनी है कीमतें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI