Useful Tips Tips for Two Wheeler: जिस तरह देश में बजट कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. उसी तरह बाइक के मामले में अच्छा माइलेज देने वाली बाइक की बिक्री जबरदस्त तरीके से होती है, लेकिन कुछ लोग बाइक को इस तरीके से यूज करते हैं कि उन्हें बाइक का सही माइलेज नहीं मिल पाता. ऊपर से पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण जेब पर और बोझ बढ़ जाता है. हम आपको कुछ सुझाव देने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो कर के आप अपने टू-व्हीलर से अच्छा माइलेज ले सकते हैं.


सर्विस समय पर करवाएं


अगर आपको अपनी बाइक का सही माइलेज लेना है तो सबसे पहला काम बाइक की सर्विस हमेशा निश्चित समय पर करवानी चाहिए. इससे न केवल माइलेज अच्छा मिलेगा बल्कि आपकी बाइक बेहतर परफॉर्मेंस भी देगी.


स्पीड का रखें ख्याल


बाइक या स्कूटर चलाते समय स्पीड का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि स्पीड का सीधा असर इंजन पर पड़ता है और स्पीड के ज्यादा होने पर इंजन ज्यादा तेज गति से चलता है. नतीजा तेल की खपत ज्यादा होने के कारण आपको माइलेज नहीं मिल पाता. इसलिए स्पीड तय मानक के अनुसार ही रखनी चाहिए.


टायर की हवा चेक करते रहें


टायर में हवा कम हो या ज्यादा दोनों ही स्थिति में आपको माइलेज नहीं मिल पाता. ऊपर से टायर के ख़राब होने के चांस भी ज्यादा होते हैं. इसलिए अपने दोपहिया वाहन के टायर की हवा समय-समय पर चेक कराते रहें और सही मात्रा में हवा डलवाते रहें.


एक लेन में चलें


कहीं भी आते-जाते वक्त कोशिश ये करें कि आपको ज्यादा लेफ्ट राइट न करना पड़े. इससे ने केवल आपके रास्ते की दूरी बढ़ जाती है बल्कि बार-बार इधर-उधर करने से क्लच ब्रेक का ज्यादा प्रयोग होता है, जिससे अच्छा माइलेज मिल पाना मुश्किल हो जाता है इससे बचें.


सही जगह से और सही फ्यूल ही डलवाएं


स्थानीय जगह पर आपको पता होता है कि किस जगह फ्यूल की क्वालिटी बेहतर है. अगर आपके आसपास भी ऐसा कुछ हो, तो सही जगह से ही फ्यूल लें. बार-बार अलग-अलग जगह से न डलवाएं.


यह भी पढ़ें :- 


इस लग्जरी वाहन निर्माता ने किया जुगाड़, प्लास्टिक वेस्ट से बना डाली इतनी शानदार कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI