Bike Accessories To carry While Riding: सड़क पर मोटरसाइकिल लेकर जाते समय कब कौन सी परेशानी गले पड़ जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. लेकिन, उन परेशानियों से बचने के लिए हम अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं. ऐसे में आज हम मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए कुछ खास जानकारी लेकर आए हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप जब भी मोटरसाइकिल चलाएं, हमेशा अपने साथ कैरी करें.


हेलमेट 
मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट पहनना कभी नहीं भूलना चाहिए. जब भी आप मोटरसाइकिल पर बैठे, हेलमेट पहन लें और हेलमेट लगाकर ही चलें. इसके दो फायदे हैं. पहला- यह आपको किसी भी दुर्घटना के समय सिर में होने वाली गंभीर चोट से बचाता है और दूसरा- यह आपको चालान से भी बचाता है क्योंकि, यातायात नियमों के अनुसार हेलमेट पहनना हर मोटरसाइकिल चलाने वाले के लिए अनिवार्य है, ऐसा न करने पर उसका चालान कट सकता है.


राइडिंग गियर 
जब भी आप मोटरसाइकिल लेकर घर से बाहर निकले तो कोशिश करें कि आप राइडिंग गियर्स के साथ चलें. राइडिंग गियर्स के लिए हम इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि यह स्टाइलिश है बल्कि इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राइडिंग गियर्स किसी भी हादसे के समय गंभीर चोट से बचाते हैं. राइडिंग गियर्स में बाइक राइडिंग जैकेट, ग्लव्स, एल्बो प्रोटेक्टर, शूज आदि सब आते हैं.


टूल किट 
मोटरसाइकिल के साथ हमेशा जरूरी टूलकिट रखें. यह किसी भी समय आपके काम आ सकती है. छोटी छोटी समस्या के लिए बार बार वर्कशॉप के चक्कर लगाना कोई भी पसंद नहीं करता है. ऐसे में यह आपको वर्कशॉप के चक्कर लगाने से बचा सकती है.


सिक्योरिटी सिस्टम
आप अपनी मोटरसाइकिल में सिक्योरिटी सिस्टम भी लगवा सकते हैं. जैसे कारों में लगता है वैसे ही मोटरसाइकिल के लिए भी सिक्योरिटी सिस्टम आते हैं. अगर कोई चोर आपकी मोटरसाइकिल को चुराने की कोशिश करेगा यह आप को अलर्ट कर देगा.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI