Bike Ambulance Service For Covid-19 Patients In Jaipur: देश में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. ऐसे में तमाम राज्य कोरोना मरीजों की मदद करने और मामलों की संख्या को बढ़ने से रोकने के लिए विभिन्न सावधानियां और उपाय अपना रहे हैं. ऐसे राज्यों में राजस्थान भी है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में उन मरीजों को दवा पहुंचाने के लिए बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है, जो अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन में हैं. 


बाइक एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर कॉल करें
एक अधिकारी ने कहा कि शहर के कोविड-19 मरीज अपने घरों से 108 नंबर पर कॉल करके सेवा का लाभ उठा सकते हैं. आधिकारिक बयान में बताया गया कि जयपुर में थानावार 25 बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. दरअसल, भीड़भाड़ वाले इलाकों से निकलने में बाइक ज्यादा अच्छी साबित होती है जबकि बड़ी गाड़ियों को समय लगता है. ऐसे में बाइक एंबुलेंस से दवा जल्दी पहुंचाई जा सकेगी.


राजस्थान में कोरोना वायरस के केस
राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,676 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से आठ मरीजों की मौत हो गई.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार शाम तक राज्य में 9,676 नए संक्रमित मिले.


नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 1983, जोधपुर में 1106, उदयपुर में 766, बीकानेर में 547, अजमेर में 411, कोटा में 394, अलवर में 309, पाली में 282, भरतपुर में 260 और सवाई माधोपुर में 206 संक्रमित शामिल हैं.


जयपुर में सबसे ज्यादा केस मिले
आंकड़ों के अनुसार, राज्य के भीतर सबसे ज्यादा कोरोना केस जयपुर में मिले हैं. इसके साथ ही जयपुर में एक शख्स की कोरोना से मौत भी हुई है. बता दें राज्य में जयपुर सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहरों में से है. हालांकि, यहां तमाम सावधानियां भी बरती जा रही हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI