Bajaj Pulsar vs TVS Raider: भारत में TVS मोटर अपनी बाइक रेडर 125 को लॉन्च कर चुकी है. इस प्रीमियम कम्यूटर बाइक में ब्लूटूथ सपोर्टेड स्मार्टएक्सोनेक्ट सिस्टम के साथ एक फर्स्ट-इन-सेगमेंट वॉयस-असिस्टेड, फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. TVS की इस बाइक को बजाज की एवरग्रीन पसंदीदा मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar का नया मॉडल Bajaj Pulsar 125 Neon कड़ी टक्कर दे सकता है.
टीवीएस रेडर 125
स्पोर्टी डिजाइन वाली TVS रेडर 125 में स्लोपिंग फ्यूल टैंक, स्टोरेज स्पेस के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट, पिलर ग्रैब रेल, क्रोम शील्ड और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है. TVS रेडर 125 के इंजन की बात करें तो, इस बाइक में 124.8 cc का 3-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 7500 rpm पर 11.4 hp की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है.
अगर इस बाइक के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो बाइक के आगे वाले पहियों पर डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) का प्रयोग किया गया है. वहीं सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए मोटरसाइकिल में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग यूनिट मौजूद है. मोटरसाइकिल को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि लॉन्ग राइड पर भी आपको कम थकान महसूस हो.
TVS रेडर 125 स्मार्टएक्सोनेक्ट बाइक की कीमत 99,990 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इस बाइक को कंपनी की डीलरशिप या ऑनलाइन माध्यम से भी बुक किया जा सकता है.
बजाज पल्सर 125
इस बीएस6 मोटरसाइकिल में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 124.4 cc का इंजन दिया गया है, जो 8,500 rpm पर 11.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. पल्सर 125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये बाइक अपने सेगमेंट की सबसे दमदार बाइक में से है.
बजाज की ये बाइक तीन कलर ऑप्शन- नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में मौजूद है. वहीं रेड और सिल्वर कलर स्कीम के साथ ग्लॉस ब्लैक बेस पेंट, जबकि ब्लू के साथ मैट ब्लैक बेस पेंट दिया गया है.
कंपनी ने इसके ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 69,997 रुपये, वहीं इसके दूसरे डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 74,118 रुपये रखी है. BS4 वेरिएंट से अगर इसकी तुलना करें तो BS6 Pulsar 125 के ड्रम वेरियंट की कीमत 6,381 रुपये और डिस्क वेरियंट की कीमत को 7,500 रुपये ज्यादा रखा गया है.
यह भी पढ़ें-
Vehicle Insurance Policy: वाहन चलाते वक्त ये डॉक्युमेंट है जरूरी, नहीं तो भरना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI