Bajaj Pulsar vs Keeway SR: भारतीय दोपहिया बाजार में बाइक के इतने मॉडल मौजूद हैं, कि अगर कोई बाइक लेने का मन बनाए, तो कौन-सी बाइक ली जाए. इस सवाल का जवाब लेना ही अपने-आप में काफी मुश्किल भरा काम है. हम आपके लिए कीवे की रेट्रो लुक वाली हालिया लॉन्च मोटरसाइकिल एसआर 125 और बजाज की आल टाइम फेवरेट बाइक पल्सर एनएस 125 का कम्पैरिजन करने जा रहे हैं ताकि आप इन दोनों में से बेहतर बाइक का चुनाव कर सकें.


डिज़ाइन


कीवे SR 125 बाइक के डिज़ाइन की बात करें तो कंपनी इसमें मस्कुलर 14.5-L फ्यूल टैंक के अलावा गोल हेडलैंप यूनिट, डिजाइन पैटर्न वाली सीट, गोल टेललैंप, हल्का सा उठा हुआ एग्जॉस्ट, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स देती है.


वहीं डिज़ाइन के मामले में बजाज पल्सर NS 125 में एक्सटेंशन के साथ एक 12-L फ्यूल टैंक के साथ V-आकार में हेलोजन हेडलाइट, स्प्लिट-टाइप सीटें, ट्विन LED टेललैंप, सिंगल एग्जॉस्ट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं.


इंजन


कीवे SR 125 बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 125cc का सिंगल सिलेंडर SOHC एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है जो 9.7hp की अधिकतम पावर और 8.2Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की कैपेसिटी रखता है.


वहीं पल्सर NS 125 बाइक में कंपनी 124 cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग करती है. 12 hp की मैक्सिमम पावर के साथ 11 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसके साथ-साथ इन दोनों मोटरसाइकिलों में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांशमिशन की सुविधा दी गई है.


सेफटी फीचर्स


दोनों बाइक में राइडिंग की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कीवे SR 125 में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया है. तो वहीं बजाज पल्सर NS 125 में कंपनी ने फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया है.


दोनों मोटरसाइकिल के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं और पिछले हिस्से में कीवे ने SR 125 में डुअल शॉक एब्जॉर्बर का प्रयोग किया है, जबकि बजाज ने पल्सर में मोनो-शॉक यूनिट का प्रयोग किया है.


कीमत


भारतीय बाजार में कीवे SR 125 की कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जबकि बजाज पल्सर NS 125 की कीमत 1.04 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें-New Jeep Grand Cherokee: अगले महीने लॉन्च होने जा रही है जीप की ये SUV, जानें इसमें क्या होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI