Honda Shine vs Bajaj CT125X: वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अभी कुछ समय पहले ही देश में कंप्यूटर रेंज की अपनी नई मोटरसाइकिल सीटी 125एक्स (CT 125 X) को लॉन्च किया है. यह एक 125cc की इंजन क्षमता वाली बाइक है. इस सेगमेंट में एक और बाइक Honda Shine मौजूद है, जिसकी खूब बिक्री होती है. इसलिए आज हम इन दोनों बाइक्स की तुलना करने वाले हैं जिससे आपको यह तय करने में आसानी हो कि आपके लिए कौन सी बाइक खरीदना सबसे बढ़िया रहेगा. 


इंजन


Bajaj CT125X में एक 125cc के एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 10 bhp की मैक्सिमम पावर और 11 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं Honda Shine में एक 123.9cc क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 10.59bhp की मैक्सिमम पॉवर आउटपुट और 11Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें भी 5-स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलता है. 


डिजाइन


Bajaj CT125X में हेडलाइट कवर में एक एलईडी पट्टी के साथ एक राउंड शेप्ड हेडलाइट दिया गया है. अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें रियर लगेज रैक और एक बेली पैन दिया गया है जो कि एक बेहतरीन सुरक्षा फीचर है.  वहीं दूसरी ओर होंडा की शाइन 125cc में एक हैलोजन हैडलाइट सेटअप देखने को मिलता है.  


फीचर्स


दोनों ही बाइक्स में बल्ब इल्यूमिनेशन के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. CT125X में USB चार्जर और LED DRLs जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जबकि शाइन में इन फीचर्स का आभाव है. दोनों ही बाइक्स के फ्रंट व्हील में 24mm डिस्क ब्रेक का विकल्प मिटा है, साथ ही दोनों में रियर ब्रेक्स के तौर 130mm ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ 130mm रियर ड्रम ब्रेक का विकल्प दिया गया है. CT 125 X में 17 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं. जबकि Honda Shine में 18 इंच के व्हील्स देखने को मिलते हैं. 


Bajaj CT125X की एक्स शोरूम कीमत 74,554 रुपये है.  जबकि Honda Shine की एक्स शोरूम कीमत 77,378 रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


Global NCAP Safety Rating: चाहते हैं सुरक्षित यात्रा की गारंटी, भारत की इन 10 सबसे ज्यादा सेफ कारों पर डालें एक नजर


Renault Limited Edition: रेनो ने लॉन्च किया अपनी इन कारों का लिमिटेड एडिशन, मिलते हैं ढेर सारे एडेड फीचर्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI