Honda CD 110 Dream Vs Hero HF Deluxe: देश में किफायती दो पहिया वाहनों की भारी डिमांड है और इस सेगमेंट में लोग ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को अधिक पसंद करते हैं. इसलिए आज हम बात करने वाले हैं इस सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय दो बाइक के बारे में, साथ ही हम उनके माइलेज, इंजन और कीमत की भी तुलना करेंगे. ये दोनों बाइक हैं Hero HF Deluxe और Honda CD 110 Dream. तो चलिए जानते हैं क्या है इन दोनों की खासियत. 


प्राइस कंपेरिजन


सीडी 110 ड्रीम, होंडा की सबसे सस्ती बाइक है, जो केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है. इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 60,308 रुपये है. 


वहीं हीरो एचएफ डीलक्स के कीमत की बात करें तो यह 60,308 रुपये से 65,938 रुपये के बीच दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है. 


इंजन कंपेरिजन


होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक में एक 97.2 cc, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इस इंजन को 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. 


जबकि हीरो एचएफ डीलक्स में एक 97.2 cc के सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.


माइलेज कंपैरिजन


कंपनी सीडी 110 ड्रीम बाइक के माइलेज के बारे में दावा करती है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 74 किलोमीटर तक चल सकती है, जो कि ARAI प्रमाणित माइलेज है.


वहीं, हीरो एचएफ डीलक्स के माइलेज की बात करें तो यह बाइक ARAI प्रमाणित 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. जो कि सीडी 110 ड्रीम से अधिक है.


यह पढ़ें- Kia Used Cars: मारुति और महिंद्रा के बाद, अब किआ भी बेचेगी सेकंड-हैंड कार, देखें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI