Bike Riding Tips in Rain: इस समय मॉनसून का मौसम अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और देश के कई इलाकों में पिछ्ले कुछ समय से जमकर बारिश हो रही है. खासकर दिल्ली और उसके आसपास के इलाको में लगातार भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी बाइक चलाने वाले लोगों को होती है.


इसलिए अगर आप भी बाइक चलाते हैं तो बारिश के मौसम में कुछ विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत होती है, जिससे आपको किसी अप्रिय स्थिति सामना न करना पड़े. तो चलिए जानते हैं आपको क्या सावधानियां अपनानी चाहिए. 


ब्रेकिंग पर रखें नियंत्रण


वैसे तो बाइक चलाते समय हमेशा सावधान रहना चाहिए, लेकिन बारिश के इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. बाइक की गति हमेशा उतनी ही रखें जिसे आप आपात स्थिति होने पर नियंत्रित कर सकें. साथ ही अचानक से ब्रेक लगाने से भी परहेज करें क्योंकि सड़क गीली होने के कारण ऐसा करने पर आप फिसलकर गिर भी सकते हैं. 


ऑन रखें हेडलाइट


बारिश में विजिबिलिट कम होने के कारण सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते, इससे दुर्घटना हो सकती है. इस स्थिति से बचने के लिए बारिश में हमेशा हेडलैंप्स को ऑन रखें. इससे आपको और सामने वाले, दोनों को ही देखने सुविधा होगी.  


पानी भरे रास्तों से करें परहेज 


रास्ते में जिस जगह अधिक गहरा पानी जमा हो वहां बाइक न ले जाएं, क्योंकि ऐसी जगहों पर पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता, और बड़े गड्ढों में फंसकर दुर्घटना भी हो सकती है. 


पहनें स्पोर्ट्स जूते 


बारिश के दौरान रेनकोट के साथ सही जूतों का इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी है. ऐसे मौसम में चमड़े के जूते नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि पानी के कारण ये खराब हो सकते हैं. इसलिए ऐसे मौसम में स्पोर्ट्स जूते सबसे बढ़िया विकल्प होते हैं. कभी भी चप्पल पहन कर बाइक चलाने की गलती न करें.


यह भी पढ़ें :-


World’s Highest Selling Cars: इन कारों का दुनिया में है जलवा, बिक्री में रहतीं हैं नंबर वन


Maruti Upcoming Cars: हो जाइए तैयार! अगले साल बाजार में तहलका मचाने आ रहीं हैं मारुति की ये दो कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI