Tips to Increase Mileage Bike: पिछले कुछ सालों में पेट्रोल काफी महंगा हो गया है, जिसके कारण लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है. लेकिन महंगे पेट्रोल के साथ अगर गाड़ी का माइलेज कम हो जाए तो बहुत बड़ी परेशानी हो सकती है. अपने बाइक के माइलेज को बढ़ाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं, लेकिन इससे कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन कुछ राइडिंग टिप्स को अपना भी आप  बाइक के माइलेज को बढ़ा सकते हैं. यदि आप भी अपनी बाइक के कम माइलेज से परेशान हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में जो माइलेज को बढ़ाने में सहायता करते हैं.   


कम RPM पर चलाएं बाइक


आमतौर पर देखा गया है कि कम स्पीड यानि कम आरपीएम पर बाइक चलाने पर ज्यादा माइलेज मिलता है. क्योंकि बाइक का माइलेज बहुत हद तक उसकी स्पीड पर भी डिपेंड करता है. 


कम माइलेज देता है ज्यादा RPM 


RPM यानि Revolutions Per Minute नापने के लिए अब सभी बाइक में आरपीएम मीटर दिया जाने लगा है. इसका अर्थ यह है कि इंजन मैकेनिज्म में लगा रोटेटर प्रति मिनट कितनी बार घूमा है. इसकी स्पीड से ही बाइक की स्पीड निर्धारित होती है. अधिकतर बाइक में यह 1000 से 10000 आरपीएम दर्शाया गया होता है. 


कितने RPM पर चलाएं बाइक


जब भी बाइक का RPM बढ़ता है तो इंजन तेजी से काम करता है, जिसमें ज्यादा फ्यूल का इस्तेमाल होता है और इससे माइलेज पर बड़ा फर्क पड़ता है. 1500 से 3500 RPM के बीच बाइक चलाना ज्यादा माइलेज के अच्छा माना जाता है. 


कितनी होनी चाहिए स्पीड 


ज्यादा माइलेज के लिए सही RPM के साथ सही स्पीड भी होना बहुत जरूरी होता है. शहरी क्षेत्रों की बात करें तो 50 से 60 kmpl की स्पीड में बाइक चलाना अच्छा होता है, वहीं  हाईवे पर 70 से 80 की स्पीड पर बढ़िया माइलेज मिल सकता है.


यह भी पढ़ें :- स्कूटर खरीदें या बाइक हैं कंफ्यूज, तो यहां समझे क्या है आपकी जरूरत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI