Bike Modification: कम पैसों में मोटरसाइकिल मोडिफाई करने के शानदार टिप्स
Bike Modification Ideas: हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बहुत ही कम कीमत में अपनी मोटरसाइकिल के लुक को एक नया अंदाज दे सकते हैं.
Bike Modification In Low Price: कई तरह के बाइक लवर्स होते हैं, कुछ ऐसे जिन्हें नई-नई मोटरसाइकिल खरीदने का शौक होता है. कुछ ऐसे बाइक लवर्स होते हैं जिन्हें अपनी मोटरसाइकिल को ठीक वैसा ही रखने का शौक होता है जैसा उन्हें कंपनी के शोरूम से लाया गया था. कुछ ऐसे बाइक लवर्स होते हैं, जिन्हें मोटरसाइकिल खरीदने के बाद उसमें मोडिफिकेशन कराने का शौक होता है. यह लोग अपने हिसाब से मोटरसाइकिल को मोडिफाई कराते हैं. अगर आप भी अपनी मोटरसाइकिल को मोडिफाई कराना चाहते हैं लेकिन साथ ही यह भी चाहते हैं कि पैसा कम से कम खर्च हो तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बहुत ही कम कीमत में अपनी मोटरसाइकिल के लुक को एक नया अंदाज दे सकते हैं.
रोप बाइंडिंग
आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग अपनी मोटरसाइकिल के लैग गार्ड पर रोप वाइंडिंग कराते हैं. इससे मोटरसाइकिल को थोड़ा भारी भरकम लुक मिल जाता है और दूर से देखने वाले के लिए यह एक पॉइंट ऑफ अट्रैक्शन बन जाता है. इसमें बड़ा खर्च नहीं आता. आप रोप खरीदने के बाद यह घर पर भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
ब्लैक टेपिंग
आप अपनी मोटरसाइकिल के कुछ हिस्सों पर ब्लैक टाइपिंग भी कर सकते हैं. ऐसा करने से आपकी मोटरसाइकिल के लुक में एनहांसमेंट आएगा और वह अपने ओरिजिनल लुक से अलग फील देगी. अगर आपकी बाइक एग्जॉस्ट सफेद रंग का है और मोटरसाइकिल काले रंग की है, तो आप एग्जॉस्ट पर ब्लैक टेपिंग करके उसे और शानदार लुक वाला बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
लाइट लेमिनेशन
आप मोटरसाइकिल की हेड लाइट और टेल लाइट पर ब्लैक ट्रांसपेरेंट लेमिनेशन भी करा सकते हैं. इससे आपकी मोटरसाइकिल के फ्रंट और बैक लुक में बदलाव आएगा. कम कीमत में होने वाला यह भी अच्छा मोडिफिकेशन है. आप इसे ट्रार करके देख सकते हैं.