Water in Bike's Petrol Tank: मोटरसाइकिल इस्तेमाल करने वाले लगभग सभी लोग कभी ना कभी उसे धोते ही होंगे. हर हफ्ते या हर दिन में ना सही लेकिन महीने में एक या दो बार तो जरूर ही धोते होंगे. कभी-कभी मोटरसाइकिल बरसात में भीग भी जाती होगी. ऐसी स्थिति में कई बार लोगों के सामने यह समस्या आती है कि मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक में पानी चला जाता है, जिसके कारण बाइक या तो स्टार्ट नहीं होती है या फिर अगर स्टार्ट हो भी जाती है तो सही से चल नहीं पाती, बार-बार बंद हो जाती है.
पेट्रोल टैंक के अंदर पानी कैसे जाता है?
अगर आप इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बारे में शायद आपको पहले से न पता है. आप बार-बार सोचते होंगे कि आखिर पेट्रोल टैंक में पानी कहां से चला जाता है क्योंकि टैंक तो हमेशा बंद रहती है, सिर्फ पेट्रोल भरवाने के लिए ही खुलता है और बावजूद इसके पानी फिर भी अंदर चला जाता है.
दरअसल, होता यह है कि जब आप मोटरसाइकिल धोते हैं या मोटरसाइकिल बारिश में भीगती है तो पेट्रोल टैंक के लॉक और लॉक के साइड से पानी धीरे-धीरे रिसता हुआ पेट्रोल टैंक के अंदर चला जाता है. हालांकि, पानी सीधे टैंक के अंदर नहीं जाता, यह पहले टैंक के मेन लॉक के नीचे दी हुई सेफ प्लेस पर जाता है और जब पानी ज्यादा हो जाता है, तब टैंक में अंदर जाकर पेट्रोल में मिलता है.
क्या है समाधान?
आपने शायद ध्यान नहीं दिया होगा लेकिन मोटरसाइकिल कंपनियों ने पहले ही इस परेशानी का हल दे रखा है. दरअसल, पेट्रोल टैंक के लॉक को खोलेंगे तो टैंक के होल (छेद) से बराबर में काफी जगह होती है, जहां लॉक से घुसने वाला पानी आकर इकट्ठा होता है, वहां कंपनी ने एक छोटा सा छेद दिया होता है, वह अगर बंद हो जाता है तब पानी पेट्रोल टैंक में भरता है. तो आपको उस छेद को साफ करना है. ऐसा करने पर आपकी समस्या हल हो जाएगी.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI