How To Protect Yourself From Sun When Riding Bike: देश की बहुत बड़ी आबादी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करती है. हालांकि, बहुत ज्यादा गर्मी होने पर, बारिश होने पर या बहुत ज्यादा ठंड होने पर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन, बावजूद इसके लोग बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि मोटरसाइकिल चलाने का खर्च कम होता है और कम खर्च में यह लोगों की जरूरत को पूरा करती है. अब गर्मियों का समय आने वाला है. ऐसे में तमाम लोगों को मोटरसाइकिल चलाने के कारण काला हो जाने की शिकायत होती है क्योंकि गर्मियों में तेज धूप सीधे आपके शरीर से टकराती है. इसीलिए, आज हम आपको कुछ बातें बताएंगे, जिनका ख्याल रखते हुए आप गर्मियों में बाइक चलाते समय काला होने से बच सकते हैं.


हेलमेट पहनें
जब भी मोटरसाइकिल लेकर घर से बाहर निकलें तो हेलमेट जरूर पहनें. यातायात नियमों के अनुसार भी हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है और हेलमेट पहनकर आप अपने चेहरे को पड़ने वाली धूप से भी बच सकते हैं.


पूरी आस्तीन की शर्ट या टी-शर्ट पहनें
बाइक चलाते समय हमेशा पूरी आस्तीन की शर्ट या टीशर्ट पहनें ताकि धूप सीधे आपके हाथों पर ना आए. अगर आप पूरी आस्तीन की शर्ट या टीशर्ट पहनते हैं तो धूप आपके हाथों तक नहीं पहुंच पाएगी.


दस्ताने पहनें
हाथों में दस्ताने पहनकर रखें. जब भी बाइक चलाएं तो अपने दस्ताने जरूर पहनें ताकि धूप आपके हाथों और उंगलियों पर सीधे ना आए.


जूते पहनें
चप्पल या खुले सैंडल पहनकर बाइक ना चलाएं. हमेशा जूते पहनकर ही मोटरसाइकिल राइड करें. इससे आपके पैर कवर हो जाएंगे और धूप उन तक नहीं पहुंच पाएगी.


फुल पैंट पहनें
बाइक से घर से बाहर निकलने से पहले यह सुनिश्चिक करें कि आपने हाफ पैंट ना पहनी हो. गर्मियों में फुल पैंट जींस पहन कर ही बाइक चलाएं.


इन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने शरीर पर पड़ने वाली तेज धूप से बच सकते हैं और अगर तेज धूप आपके त्वचा पर नहीं आएगी तो आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं होगा. ऐसे में आप काला होने से बच सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI